जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

म.प्र.: नरसिंहपुर में 178, धार में 55 कोरोना पॉजीटिव मिले

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल और कारोबारी राजधानी इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार रात को प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कोरोना विस्फोट की स्थिति रही। यहां 178 नए संक्रमित पाए गए। वहीं, शाजापुर जिले में भी 47 नए संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार देर रात आई 5 कोरोना सैंपल रिपोर्ट में 178 संक्रमित पाए गए थे। इनमें से अकेले नरसिंहपुर शहर में एकमुश्त 100 मरीज सामने आने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है। शहर में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कंटेनमेंट जोन बनाना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। वहीं दूसरे नंबर पर जिले का गाडरवारा रहा जहां 18 मरीज मिले। 17 मरीज के साथ झोतेश्वर तीसरे नंबर पर रहा।
वहीं, धार जिले में शनिवार सुबह 58 नए संक्रमित पाए गए। जिले के निरसरपुर ब्लॉक के ग्राम टाना में एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। कुक्षी तहसील में शुक्रवार रात को 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें कुक्षी नगर में 11, डही में 6 और कुक्षी ग्रामीण क्षेत्र में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। झाबुआ जिले के रानापुर में शनिवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। ये सरदार मार्ग, जवाहर मार्ग और लक्ष्मी बाई मार्ग क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
शाजापुर में मिले 47 कोरोना पॉजीटिव
शनिवार को कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। जिले में पहली बार एक साथ 47 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें जिला मुख्यालय शाजापुर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों के निवासी मरीज शामिल हैं। जिले में नए मरीजों को मिलाकर अब तक 653 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 188 मरीज सक्रिय हैं। जिनका शाजापुर जिले के अस्पताल, कोविड-19 केयर सेंटर और होम आइसोलेशन के साथ ही कुछ मरीजों का दूसरे जिलों में उपचार चल रहा है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंता में है।अधिकारियों ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से राहत एवं बचाव के उपायों पर गंभीरता से ध्यान दें। जिससे संक्रमण से बच सकें, उल्लेखनीय है कि जिले में सितंबर माह में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। स्थिति यह है कि सितंबर माह में 12 दिन में ही अब तक करीब 200 मरीज सामने आ चुके हैं।
Share:

Next Post

कोरोना से जंग में मिसाल बना पाकिस्तान, WHO ने की तारीफ

Sat Sep 12 , 2020
इस्लामाबाद। कोरोना वायरस पर नियंत्रण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बड़ी चर्चा हो रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोम खुद भारत के पड़ोसी मुल्क की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। WHO प्रमुख ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया को पाकिस्तान से सीखने की जरूरत है। […]