उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

सेंट पॉल स्कूल में फीस कम कराने के लिए सुबह लगी अभिभावकों की भीड़

उज्जैन। आज सुबह 10 बजे के लगभग आगर रोड स्थित सेंटपॉल स्कूल में अभिभावकों की भीड़ लग गई। बाद में यहाँ पुलिस भी पहुँची। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक स्तर तक के बच्चों की कक्षाएँ नहीं लग रही। सिर्फ उन्हें ऑनलाईन के जरिये घर पर ट्यूशन देने की व्यवस्था की गई है। शासन ने भी ऐसे ही आदेश दे रखे हैं लेकिन कई निजी स्कूल अभिभावकों से स्कूल की पूरी फीस की माँग कर रहे हैं। करीब एक हफ्ते पहले भी सेंटमेरी स्कूल और क्रिस्ट ज्योति स्कूल में अभिभावकों ने पूरी फीस माँगने का विरोध किया था। सुबह पुलिस भी पहुँची। यहाँ भी अभिभावक स्कूल की पूरी फीस माँगने की माँग का विरोध करने पहुँचे थे।

Share:

Next Post

एमआईजी थाने की महिला एसआई कोरोना पॉजिटिव

Mon Aug 10 , 2020
3 दिन पहले तक ड्यूटी पर थी…कई पुलिस कर्मियों से मिली… हड़कंप इंदौर। एमआईजी थाने में भी कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है।यहां की महिला एसआई पॉजिटिव मिली हैं।छोटी खजरानी में रहने वाली एसआई 3 दिन पहले तक थाने पर आकर ड्यूटी करती थी।इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी उनके संपर्क में आए थे। इनके […]