इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जब छात्रा ने आत्महत्या कर ली तब जाकर मां-बेटे गिरफ्तार

  • दो-दो थानों में जाकर गिड़गिड़ाए फिर भी इंसाफ नहीं मिल पाया…

इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में छेड़छाड़ से परेशान होकर दो-दो थानों के चक्कर काटने के बाद भी इंसाफ नहीं मिलने पर आत्महत्या करने के बाद पुलिस उसे जीते-जी तो इंसाफ नहीं दिला पाई, लेकिन मरने के बाद छात्रा को परेशान करने वाले एक नाबालिग तथा उसे सहयोग करने वाली उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उक्त नाबालिग द्वारा की जाने वाली छेड़छाड़ से त्रस्त होकर पिछले दिनों 11वीं कक्षा की छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी। जांच में खुलासा हुआ कि जब बाल अपचारी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था तो मां उसे समझाने के बजाय सहयोग करती थी। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व छत्रीपुरा और द्वारकापुरी में छेड़छाड़ की शिकायत के बावजूद आरोपी को नाबालिग होने के कारण छोड़ दिया गया था। यदि पुलिस उसी समय सख्ती बरतती और छात्रा को इंसाफ दिलाने की कोशिश करती तो उसे जान न देना पड़ती।


परेशान छात्रा ने स्कूल तक जाना छोड़ दिया था। इसके बाद उसके परिजनों ने उसे दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाया। वहां भी लडक़ा परेशान करने जा पहुंचा। लडक़ी को उक्त लडक़े ने उठा ले जाने तक की धमकी तक दे डाली थी। इसके बाद परेशान लडक़ी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त लडक़ी पढ़ाई कर अपने परिवार का सहारा बनना चाहती थी, लेकिन अब जाकर पुलिस ने लडक़े के साथ ही उसकी मां को भी गिरफ्तार किया है, जो पुलिस को लडक़े को सुधारने का आश्वासन दे चुकी थी।

Share:

Next Post

सुबह लगी खूब फटकार तो शाम तक स्कूटी तैयार

Tue Nov 29 , 2022
दिव्यांग की सहायता नहीं करने पर कलेक्टर ने ली क्लास अब सपोर्टर पहिए कसेंगे, ट्राली लगेगी, दिव्यांग को मिल सकेगा रोजगार इंदौर। पिछले मंगलवार को दिव्यांग के प्रति संवेदना दिखाते हुए कलेक्टर ने नियमों को शिथिल कर स्कूटी देने की घोषणा की, लेकिन अधिकारी ने उसे हलके में ले लिया। आयोजित बैठक में जब कलेक्टर […]