इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विस्फोट में घायल मां बेटे का उपचार एमवाय में, मां की हालत गंभीर

इन्दौर। खंडवा में कल एक अवैध गैस गोदाम में हुए विस्फोट में सात से अधिक लोग झुलस गए थे। इनमें से मां-बेटे को एमवाय अस्पताल में दाखिल किया गया है। मां की हालत गंभीर बनी हुई है। कल खंडवा के घासपुर के वार्ड 14 में एक अवैध गैस गोदाम में आग लग गई थी, जिसके बाद यहां रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे। बताते हैं कि 20 से अधिक सिलेंडर विस्फोट के साथ फट गए थे। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।


हालांकि देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया। आग में सात से अधिक लोगों के झुलसने का समाचार है। इनमें से दो माधुरी पति राजेश (40) और उसके बेटे दीपक (16) को इंदौर के एमवाय अस्पताल में दाखिल किया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। एमवाय के सूत्रों के अनुसार मां की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि कुछ और घायलों को भी आज सुबह इंदौर भेजा जा रहा है। उनकी भी हालत गंभीर है। वहीं पुलिस अब अवैध गैस गोदाम संचालित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Share:

Next Post

एयरपोर्ट पर यात्री को आया अटैक, हॉस्पिटल जाते हुए मौत

Thu Dec 28 , 2023
ऑटोमोबाइल कारोबारी परिवार के साथ दुबई से लौट रहे थे इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कल शाम दुबई से लौटे एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर टैक्सी में सामान रखते हुए उन्हें अटैक आया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत […]