देश मध्‍यप्रदेश

MP : चौथी शादी करना चाहती है 5 बेटियों की मां, 24 साल छोटे लड़के पर आया दिल

भिंड: कहा जाता है कि प्यार (Love) अंधा होता है. इसमें प्रेमी-प्रेमिका उम्र नहीं देखते. इश्क की खुमारी ऐसी रहती है कि घर-परिवार, जात-समाज की बाधाएं तोड़ दी जाती हैं. भिंड (Bhind) के झांसी मोहल्ला (Jhasi Mohalla) से एक ऐसी कहानी सामने आई है. यहां रहने वाली 45 वर्षीय महिला (Women) को 21 वर्षीय युवक से प्यार हो गया.

यह मामला इसलिए अनोखा बन गया की महिला की पहले ही तीन बार शादी (Shadi) हो चुकी है. उसकी पांच बेटियां हैं. जिनमें से एक की शादी हो भी चुकी है. चौथी शादी के लिए उसने बेटियों को घर से निकाल दिया है. महिला थाने में शनिवार को बेटियां मदद की गुहार लगने पहुंच गईं.

महिला की दूसरी बेटी का कहना है कि उसकी मां चार शादियां कर चुकी है. अब पांचवीं शादी करने जा रही है. इसलिए उन्हें घर से भी निकाल दिया है. वहीं महिला से बात करने पर उसने बताया कि चार नहीं तीन तीन शादियां हो चुकी हैं. पहली शादी पंद्रह साल की उमर में हुई थी. दो साल बाद तलाक हो गया था. दूसरी शादी औरैया.


उत्तर प्रदेश के विनोद से हुई जिससे उसे पांच बेटियां हुईं. उनकी उम्र 21, 19, 16, 14 और 12 साल है. पति विनोद की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी, जिसके बाद वह अपने बच्चियों के साथ अपने मायके सिकलामउ चली गई. इस दौरान उसे सुकांड के रहने वाले ब्रजेश से प्रेम हो गया और मायके पक्ष के विरोध के बावजूद उसने विवाह रचा लिया. तीसरे पति की भी कुछ सालों बाद बीमारी के चलते मौत हो गयी. फिर वह वापस वह भिंड आ गई.

यहां झांसी मोहल्ला में मिथुन नामक 21 साल के युवक से भी प्रेम हो गया. काफ़ी समय तक दोनों साथ रहे. बेटियों को इस पर आपत्ति होने लगी. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी. दूसरी बेटी ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और पुलिस के पास जाने से मना किया. दूसरी बेटी का आरोप है की उसकी बहनों को घर से निकाल दिया है.

वहीं युवक ने पुलिस को बताया की वह महिला के साथ काफ़ी समय से रह रहा है. समाज की वजह से दोनों ने शादी का फ़ैसला लिया था. वह उसकी बेटियों का भी खर्च उठा रहा था. अपनी कमाई भी वह इन सब पर खर्च करता था. मामला पुलिस तक आने पर वह शादी से मुकर गया, लेकिन महिला अब भी उसी से शादी करना चाहती है. डीएसपी पूनम थापा ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया था, समझाइश भी दी है. हालांकि अब तक इसका कोई निराकरण नहीं निकाल सका है. बेटियों की ज़िंदगी का सवाल है, इसलिए महिला की काउन्सिलिंग भी करायी जा रही है.

Share:

Next Post

कोविड की दूसरी लहर के प्रभाव ने माइक्रोफाइनेंस और छोटे एनबीएफसी क्षेत्र की बढ़ाई चिंता

Sun Jul 11 , 2021
  नई दिल्ली।  दूसरी कोविड लहर (Covid Second Wave) के प्रभाव ने माइक्रोफाइनेंस (MFI) और छोटे एनबीएफसी (NBFC) क्षेत्र की रिकवरी की चिंता बढ़ा दी है, जो पहले से ही बढ़े हुए क्रेडिट संकट और वित्त वर्ष 2021 में एयूएम (AUM) में गिरावट से जूझ रहा था। तदनुसार, वित्तीय क्षेत्र में वित्त वर्ष 2022 की […]