टेक्‍नोलॉजी

Moto E7 Power स्‍मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लांच, इतनी है कीमत

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोराला ने अपने नये व लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन से पर्दा उठा लिया है । कंपनी ने Moto E7 Power स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है । कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स दिये हैं । Moto E7 Power स्‍मार्टफोन को 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है, जो कि सिंगल चार्ज पर दो दिन तक का बैटरी बैकअप देती है।

Moto E7 Power स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
Moto E7 Power स्‍मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ फोन 4 जीबी LPDDR4X रैम दी गई है। Moto E7 Power में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प के लिए इसमें 4जी VOLTE , वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सेंसर की बात करें, तो इसमें एक्सीलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर (Proximity sensor) शामिल हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint sensor) भी दिया गया है। फोन का डायमेंशन 165.06×75.86×9.20mm और भार 200 ग्राम है।



कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
बात करें कैमरा की तो Moto E7 Power स्‍मार्टफोन में Dual rear camera setup है, जिसमें एफ/2.0 लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (Primary sensor) और एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में आपको एफ/2.2 लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।Moto E7 Powerस्मार्टफोन में 5,000 MAH की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 76 घंटे तक का म्यूज़िक स्ट्रीमिंग, 14 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग और 12 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग देता है।

Moto E7 Power स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (Smartphone Price and Availability)
बात करें कीमत की तो Moto E7 Power स्‍मार्टफोन भारत में 7,499 रुपये तय की गई है, जो कि फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,299 रुपये है। यह फोन कोरल रेड और ताहिती ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन की सेल 26 फरवरी से दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसे आप Flipkart व लीडिंग रीटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Share:

Next Post

Bombay High Court में Stenographer के पदों पर बंपर भर्ती, जानिए डिटेल

Fri Feb 19 , 2021
मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने स्टेनोग्राफर (Stenographer) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी है. जिसके तहत हायर ग्रेड (Higher Grade) और लोअर ग्रेड (Lower Grade) में स्टोनोग्राफर के पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट […]