टेक्‍नोलॉजी

Moto G30 और Moto G10 स्मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने Moto G30 और Moto G10 स्‍मार्टफोन्‍स को यूरोपियन बाजार में शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है दोनों ही मोटो जी30 और मोटो जी10 फोन को क्वाड रियर कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन दिया गया है और फोन के चारों किनारों पर मोटे बेजल्स मौजूद है। यह फोन वाटर-रसिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी प्लास्टिक बॉडी है। आपको इन फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और Motorola लोगो दिया गया है। जहां मोटो जी30 में प्लेन बैक पैनल दिया गया है, वहीं मोटो जी10 में रिप्पल पैटर्न मौजूद है।

Moto G10 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Moto G10 smartphone features)
Moto G10 में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसे आप हाइब्रिड स्लॉट के साथ और भी बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी विकल्प में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। मोटो जी10 में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बाकि यह फोन आईपी52 रेटेड वाटर रसिस्टेंस के साथ आता है। फोटोग्राफी व वीडियो के लिए मोटो जी10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, बाकि कैमरा सेंसर्स मोटो जी30 के समान हैं।

Moto G30 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Moto G30 smartphone features)



Moto G30 स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसे आप हाइब्रिड स्लॉट के साथ और भी बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Moto G30 स्‍मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा (Ultra wide camera) और दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो व डेप्थ कैमरे हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्प (Connectivity options) की बात करें, तो इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। मोटो जी30 में 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 20 वॉट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।

Moto G30 और Moto G10 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (Smartphone Price and Availability)
बात करें कीमत की तो Moto G30 की कीमत EUR 179.99 (लगभग 15,900 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें पेस्टल स्काई और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन आते हैं। Moto G10 की कीमत EUR 149.99 (लगभग 13,300 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें ऑरोरा ग्रे और इरिडिसेंट पर्ल कलर ऑप्शन आते हैं। यह यूरोप में खरीद के लिए मार्च के अंत से उपलब्ध होंगे। Motorola ने फिलहाल इनकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Share:

Next Post

अमेरिका के टेक्सास में पावर कट से फंसे लाखों लोग, ठंड के कहर से 32 लोगों की मौत

Thu Feb 18 , 2021
टेक्सास । अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) में बर्फीले तूफान और भीषण ठंड (Icy storm and severe cold) की वजह से लगभग 32 लोगों की मौत हो गई है। पावर कट  (power cut) की वजह से लाखों लोग टेक्सान और अन्य इलाकों में फंसे हुए हैं। तूफान ने पावर ग्रिडों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे […]