टेक्‍नोलॉजी

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन हुआ महंगा, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ

नई दिल्ली। टेक कंपनी Motorola का लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G40 Fusion भारत में महंगा हो गया है। यह स्मार्टफोन प्राइस हाइक के बाद अब 13,999 रुपये की बजाय 14,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी और पावरफुल Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में साइड-माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Moto G40 Fusion की नई कीमत
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इस डिवाइस के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये की बजाय 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि इसका 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 की बजाय 16,499 रुपये में मिलेगा। यह डिवाइस डायनेमिक ग्रे और Frosted Champagne कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं, मोटो जी40 फ्यूजन नई कीमत के प्राइस टैग के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो गया है।

Moto G40 Fusion स्‍मार्टफोन फीचर्स
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले है, जो HDR10 सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।



Moto G40 Fusion स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। वहीं, इस फोन का वजन 225 ग्राम है।

Share:

Next Post

MP Board की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द, CM शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

Wed Jun 2 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की है कि मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। बता दें CBSE द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के बाद कई राज्य सरकारों ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की है। इससे पहले बुधवार को […]