img-fluid

बिजली बकायादारों से मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर जब्त

  • January 29, 2025

    • 3 दिन में 250 करोड़ से ज्यादा वसूली का टारगेट

    इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने पुराने बकायादारों के खिलाफ अभियान सख्त किया है। जनवरी माह के दौरान ही कंपनी क्षेत्र में 125 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए हैं। इनमें एक कार एवं दो ट्रैक्टर भी शामिल हैं। कंपनी ने जनवरी के आखिरी तीन दिनों में शेष राजस्व संग्रहण के लिए करीब पांच हजार कार्मिक लगाए हैं। बिजली कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने इस माह सभी 15 अधीक्षण यंत्रियों को समय पर बकाया बिजली बिलों की वसूली के निर्देश दिए थे। तकरीबन 1050 करोड़ रुपए से ज्यादा ही इस महीने वसूली का टारगेट रखा गया है। इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम, धार, आगर, शाजापुर समेत अन्य जिलों में राजस्व संग्रहण का सघन अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें 125 वाहन जब्त किए गए हैं।


    इनमें 122 बाइक के अलावा दो ट्रैक्टर एवं एक कार शामिल है। इसके अलावा डीआरए के तहत लंबे समय से राशि जमा नहीं करने वाले एवं बार-बार सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं देने वाले किसानों के पंप भी जब्त किए गए हैं। रबी सीजन के अंतिम दौर में बिजली कंपनी ने कृषक बकायादारों के साथ ही घरेलू, औद्योगिक एवं गैरघरेलू सभी श्रेणी के पुराने बकायादारों से संपर्क कर हर हाल में बकाया राशि वसूलने की मुहिम चलाई है। जनवरी के अंतिम तीन दिनों में कम से कम दो लाख ऐसे उपभोक्ताओं से संपर्क किया जाएगा, जिनके ऊपर कई माह से बकाया राशि का भार है। बिजली इंजीनियरों की मेहनत और तीन दिन में ढाई सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली के बाद ही टारगेट के करीब पहुंच पाएंगे।

    Share:

    योजना 140, मालवा मिल सहित रेडिसन से विजयनगर चौराहे तक एलिवेटेड ब्रिज की मांग

    Wed Jan 29 , 2025
    एक करोड़ की राशि यातायात विभाग अन्य चौराहों पर भी लगाएगा ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे इंदौर । एबी रोड (AB road) पर बीआरटीएस कॉरिडोर (BRTS Corridor) में बनने वाला एलिवेटेड ब्रिज (elevated bridge), जो फाइलों (files) में ही धराशायी हो गया, वहीं अब योजना 140, मालवा मिल और रेडिसन चौराहे से विजयनगर की ओर जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved