टेक्‍नोलॉजी

Motorola जल्द लांच करेगा Edge 30 Ultra स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ और 60MP कैमरे के साथ

नई दिल्ली। Motorola Edge 20 सीरीज लॉन्च होने के बाद अब कंपनी Motorola Edge 30 Ultra पर फोकस कर रही है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल वेरिएंट के तौर पर लॉन्च कर सकती है। इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर XT2201-2 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट कर दिया गया है। इसके कई फीचर्स ऑनलाइन आ गए हैं। इस फोन में 6.67 इंच का OLED पैनल दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 144Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। इसमें FHD+ पैनल दिया गया होगा। वहीं, HDR10+ सर्टिफाइड भी होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 898 चिपसेट दिया गया होगा। साथ ही 60 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है।

फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा भी 50 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसके अलावा 60 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। इसका सेल्फी सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (video recording) के साथ आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 68W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 68W एडप्टर को सपोर्ट करता है। इसे अगले महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसे जनवरी 2022 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Motorola Edge X को Motorola Edge 30 Ultra के तौर पर ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। हालांकि, कहा जा रहा है यह फोन फ्लैगशिप रेंज में ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 60,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।

Share:

Next Post

पीएम मोदी ने मुझसे बिटकॉइन घोटाले को लेकर चिंता न करने को कहा : बोम्मई

Thu Nov 11 , 2021
नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Bommai) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उनसे राज्य में बिटकॉइन घोटाले (Bitcoin scam) को लेकर चिंता नहीं करने (Not to worry) को कहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बैठक में बिटकॉइन घोटाले पर […]