विदेश

एवलांच में गई पर्वतारोही की जान, 4000 फीट ऊंचे पहाड़ से गिरकर बर्फ में समाया

नई दिल्ली। 4000 फीट से अधिक ऊंचे पहाड़ (Mountains above 4000 ft) पर गया एक शख्स हादसे का शिकार हो गया. अचानक आए एवलांच (Avalanche) में उसकी जान चली गई. वहीं उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, उसकी जान बच गई है. उन्हें रेस्क्यू (rescue) करने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी. मामला स्कॉटलैंड (case scotland) का है।

‘द सन’ के मुताबिक, बेन नेविस (Ben Nevis) स्कॉटलैंड का सबसे ऊंचा पर्वत है जिसकी ऊंचाई 4,411 फीट है. यहां 49 साल के एक ब्रिटिश पर्वतारोही की ऊंचाई से गिरने के बाद मौत हो गई. वो एवलांच की चपेट में आने के बाद बर्फ में दब गया था. हालांकि, उसका साथी खुशकिस्मत था क्योंकि इस हादसे में उसकी जान बच गई थी।


स्कॉटलैंड पुलिस ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर करीब 3.35 बजे एवलांच के बारे में पता चला. इसके बाद माउंटेन रेस्क्यू टीम और एक हेलिकॉप्टर को मौके पर भेजा गया. मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आई लेकिन बाद में एक शव को बरामद कर लिया गया. जबकि 40 वर्षीय एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस अभियान में आठ घंटे लग गए।

रिपोर्ट में बताया बताया गया कि दोनों पर्वतारोही पहाड़ की चोटी के करीब थे. लेकिन तभी हिमस्खलन शुरू हो गया. इसकी चपेट में आने से एक पर्वतारोही की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं. बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया। घायल को फोर्ट विलियम के बेलफ़ोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई गई है. जबकि मृतक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

Share:

Next Post

कोटा में कोचिंग करने वाली यूपी की छात्राओं से मिले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

Sun Jan 1 , 2023
कोटा । लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha Speaker) ओम बिरला (OM Birla) ने कोटा में (In Kota) कोचिंग करने वाली (Doing Coaching) यूपी की छात्राओं (UP Girl Students) से मिले (Meets) । छात्राओं ने जब उनके साथ सेल्फी ली तो उन्होंने कहा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताऊंगा कि आपकी बेटियां यहां पर खुश हैं। कोटा […]