जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) देश मध्‍यप्रदेश

MP: जबलपुर जिले की 201 ग्राम पंचायतों की सौ-फीसदी आबादी को लगा टीका

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रवर्तित जनभागीदारी मॉडल को अपनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों के मामले में जबलपुर जिला प्रदेश में अग्रणी है। अब तक यहॉं की 201 ग्राम पंचायतों ने सौ–फीसदी कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर प्रवास के मात्र सात दिनों के भीतर ही जिले की 127 ग्राम पंचायतों में सौ-फीसदी टीकाकरण हो गया। टीकाकरण महाभियान में शामिल होने के लिए गत 25 अगस्त को जबलपुर पहुँचे मुख्यमंत्री चौहान ने जहाँ लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया, वहीं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों को प्रशस्ति–पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया था।

उन्होंने बताया कि जबलपुर जिले की सौ-फीसदी टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायतों में विकासखंड जबलपुर की 14, विकासखंड पनागर की 41, विकासखंड कुण्डम की 14, विकासखंड शहपुरा की 29, विकासखंड मझौली की 38, विकासखंड पाटन की 30 और विकासखंड सिहोरा की 35 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले की सभी शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो चुकी ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में टीकाकरण अभियान से धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों, प्रतिष्ठित नागरिकों सहित आशा कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को टीकाकरण गतिविधि में प्रेरक के रूप में जोड़ कर जिले ने यह उपलब्धि अर्जित की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: पीला मोजेक से खराब हुई फसलों का कराएं तुरंत सर्वेः मंत्री राजपूत

Fri Sep 3 , 2021
भोपाल। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीला मोजक से खराब हुई फसलों का सर्वे करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि तत्काल प्रभाव से पीला मोजेक से प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कराएं, ताकि किसानों को प्रदान करने के लिये जल्द ही मुआवजे की राशि […]