बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों का तबादला

भोपाल। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 20 अधिकारियों (20 Indian Administrative Service (IAS) officers) का तबादला (transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार देर रात आदेश जारी किये गये हैं।

जारी आदेश के मुताबिक मंत्रालय में वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है, जबकि योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा को वर्तमान दायित्व के साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी को वर्तमान दायित्व के साथ खाद्य एवं औषधि नियंत्रक और स्वास्थ्य विभाग के पदेन सचिव का दायित्व दिया गया है, जबकि पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत डा. ई. रमेश कुमार को सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग में आयुक्त बनाया गया है।


इसी तरह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव विवेक कुमार पोरवाल को मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी में प्रबंध संचालक, राज्य सरकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक पी. नरहरि को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव एम. सेलवेन्द्रन को पंजीयन महानिरीक्षक एवं मुद्राक अधीक्षक, कोष एवं लेखा विभाग के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव को वित्त विभाग में सचिव तथा महिला एवं बाल विकास संचालक स्वाति मीणा नायक को महिला वित्त एवं विकास विभाग में प्रबंध संचालक पदस्थ किया गया है।

वहीं, खनिज विभाग के अपर सचिव डा. रामराव भोंसले को महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल की मिशन संचालक छवि भारद्वाज को मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमि. भोपाल में प्रबंध संचालक, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव विकास नरवाल को कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक तथा भोपाल मंडी आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर सचिव शिल्पा गुप्ता को पुरात्व एवं संग्रहालय विभाग में सह आयुक्त व सह संचालक बनाया गया है।

मंडी आयुक्त एवं कृषि विपणन बोर्ड की प्रबंध संचालक प्रियंका दास को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल में मिशन संचालक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक तरुण कुमार पिथोड़े को राज्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंध संचालक, मंत्रालय में उप सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव को खनिज साधन विभाग में उप सचिव, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल को कोष एवं लेखा विभाग में सह आयुक्त, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक दीपक कुमार सक्सेना को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में संचालक बनाया गया है।

इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के संचालक गिरीश शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि राजस्व विभाग के उप सचिव राजेश कुमार ओगरे को राज्य सूचना आयोग भोपाल में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Vivo X70 सीरीज की लॉन्चिग का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्‍च

Wed Sep 1 , 2021
नई दिल्ली। लंबे समय से खबरे आ रही थी की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo ने अपनी लेटेस्ट Vivo X70 Series को लॉन्‍च करेगी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के तहत Vivo X70 Pro Plus, Vivo X70 Pro और Vivo X70 को 9 सितंबर के दिन चीन के […]