मध्‍यप्रदेश

MP: सड़क दुर्घटना में TI समेत 3 लोगों की मौत

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district of Madhya Pradesh) में भीषण सड़क दुर्घटना (road accident) में तीन की मौत हो गई। मरने वालों में पचमढ़ी पीटीएस टीआई उमेद सिंह राजपूत (Pachmarhi PTS TI Umaid Singh Rajput) शामिल हैं। राजपूत अपनी एक्टिवा (Activa) पर पंडित को लेकर अपने घर गाडरवाड़ा (Gadarwada) जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है जो एक अन्य बाइक पर सवार थी और पिकअप वाहन ने इसे भी अपना शिकार बनाया।

पिपरिया-बनखेड़ी रोड पर सकरी पुलिया के नजदीक शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे पिकअप ने एक्टिवा और एक बाइक को टक्कर मार दी। एक्टिवा सवार राजपूत और पंडित मौके पर ही मारे गए। वहीं, एक अन्य आठ वर्षीय बालिका बाइक पर अपने माता-पिता और भाई के साथ सवार थी।


अनियंत्रित पिकअप ने दोनों वाहनों को टक्कर मारी, जिससे दोनों वाहन उसकी चपेट में आ गए। मरने वालों में पंडित हल्के भैया गिरदोनिया और बच्ची पंखुड़ी अहिरवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। पंखुड़ी के पिता गणेश अहिरवार, माता धनवंती बाई और भाई साहिल गंभीर है। उन्हें पिपरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टीआई उमेश तिवारी का कहना है कि राजपूत एक्टिवा नंबर एमपी09यूजी 5565 से गाडरवाड़ा की ओर जा रहे थे। उनके साथ हल्के भैया गिरदोनिया भी थी। बाइक सवार ने इस दौरान एक्टिवा से आगे निकलने की कोशिश की। इस दौरान पिकअप क्रमांक एमपी04 एलडी5903 ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। राजपूत जब तक कुछ समझ पाते तब तक उनकी एक्टिवा पिकअप का शिकार हो चुकी थी। हादसे के बाद पिकअप छोड़कर चालक वहां से निकल भागा।

Share:

Next Post

अमित शाह 16 अक्टूबर को करेंगे MBBS हिंदी सिलेबस को लॉन्च

Fri Oct 7 , 2022
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी (medical studies hindi) में करवाई जाएगी. हिंदी में मेडिकल एजुकेशन (medical education) मुहैया कराना मध्य प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट (Madhya Pradesh government’s ambitious project) है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 16 अक्टूबर को भोपाल में एक समारोह में […]