मध्‍यप्रदेश

MP : ओंकारेश्वर में डूबने से 4 बच्चियों की मौत

ओंकारेश्वर। ओंकारेश्वर (Omkareshwar) के एक आश्रम (Ashram) में रहने वाली चार बच्चियों (Girls) की बांध (Dam) की मुख्य नहर (Canal)  में डूब जाने से मौत (Death) हो गई। बताया जा रहा है कि आश्रम की पांच बच्चियां मुख्य नहर में नहाने के लिए गई थीं। इसी दौरान एक बच्ची के डूबने (Drowning) के बाद उसे बचाने के लिए गई तीन अन्य बच्चियों की भी डूबने से मौत हो गई।


ओंकारेश्वर (Omkareshwar)  के ऋतंभरा शक्तिपीठ आश्रम (Ritambara Shaktipeeth Ashram) के छात्रावास (Hostel) में रहने वाली कुछ अनाथ (Orphans)  एवं कुछ गरीब परिवार की बच्चियां आज सुबह करीब सात बजे नहर में नहाने के लिए गई थीं। इनमें से एक बच्ची जब पानी में डूबने लगी तो उसके साथ गई अन्य बच्चियों ने चिल्ला-पुकार मचाकर लोगों से बचाने की अपील की, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं होने के कारण बच्चियां खुद उसे बचाने के लिए कूद पड़ीं। इनमें से तीन अन्य बच्चियों की भी गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई। चारों छात्राएं (Girl students) खरगोन जिले की रहने वाली थीं एवं कक्षा पांचवीं की छात्राएं थीं, जिनके शव करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए।

Share:

Next Post

BRICS सम्मेलन में ऑनलाइन शामिल होंगे PM मोदी, जानिए वजह

Wed Apr 20 , 2022
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पांच देशों के संगठन BRICS की अगली बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस (video conference) के जरिए शामिल होंगे। बता दें कि जून में होंने जा रही ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे 5 देशों के संगठन BRICS की अगली बैठक वर्चुअल होगी। इस बार बैठक […]