देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: प्रदेश के नक्सल प्रभावित तीनों जिले अब एक ही पुलिस जोन में

भोपाल। डिंडौरी जिला (Dindori district) पूर्व में शहडोल (Shahdol Zone) जोन में था, जिसे अब बालाघाट जोन (Balaghat Zone) में ही कर दिया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने शुक्रवार को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के बेहतर संचालन के लिये प्रदेश के नक्सल प्रभावित 3 जिलों (Naxal affected 3 districts of the state) को एक ही पुलिस जोन (same police zone) में कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि डिंडौरी जिला पूर्व में शहडोल जोन में था। अब डिंडौरी जिले को भी बालाघाट जोन में ही कर दिया गया है, जिससे डिंडौरी, मंडला और बालाघाट एक ही जोन में आ गये हैं। इस संबंध में एक दिसम्बर को गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर पहुंची गौरव कलश यात्रा, सभी वर्गों ने किया भव्य स्वागत

Sat Dec 4 , 2021
– मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की अगवानी, टंट्या मामा अमर रहे के नारों से गूंजा यात्रा मार्ग इंदौर। क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या भील (Krantisurya Jananayaka Tantya Bhil) की स्मृति में निकाली गई गौरव कलश यात्रा (Gaurav Kalash Yatra) शुक्रवार देर शाम इंदौर पहुंची। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने यात्रा की अगवानी की। यात्रा ने धार […]