देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः अन्न उत्सव में शामिल होने 7 राज्यों के खाद्य मंत्री एवं विधायक पहुंचे भोपाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार, 07 अगस्त को भव्य अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य राज्यों के खाद्य मंत्री और विधायक शुक्रवार को भोपाल पहुंचे।

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने राज्य शासन के गरिमामयी कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आयोजित अन्न उत्सव में शामिल होने आए अन्य 7 राज्यों के खाद्य मंत्रियों एवं विधायक से भेंट की। मंत्री सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तैयारियों के बारे में चर्चा की।

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शुभारंभ शनिवार, 07 अगस्त को आयोजित अन्न दिवस उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 7 राज्यों से पधारे खाद्यमंत्रियों एवं विधायक में असम से रंजीत कुमार दास- होशंगाबाद, उत्तराखंड से सुबोध उनियाल भोपाल में, त्रिपुरा से मंत्री प्रानजित सिंघा राय सीहोर में, हिमाचल से मंत्री राजेन्द्र गर्ग रायसेन में , गोवा के खाद्य मंत्री गोविंद गौडे इंदौर में एवं अरुणाचल प्रदेश के विधायक चाउ जिगनु नामचूम विदिशा में और हरियाणा से विधायक सत्यप्रकाश पटौदी देवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौरः पुलिस कर्मियों को अच्छा आवास देना मेरा संकल्प : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

Sat Aug 7 , 2021
इंदौर। प्रदेश के गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार शाम को इंदौर में एक अरब 21 करोड़ रुपये की लागत से बने भव्य एवं सुंदर आवासीय परिसर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस कर्मियों को अच्छा आवास देना उनका संकल्प […]