भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र विधानसभा का सत्र सोमवार को, प्रोटेम स्पीकर ने लिया तैयारियों का जायजा

भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का सातवां सत्र सोमवार, 21 सितम्बर को आयोजित होने जा रहा है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को विधानसभा भवन पहुंचकर सत्र की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को कोविड-19 के मद्देनजर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर शर्मा के साथ कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ. गोविन्द सिंह तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह उपस्थित थे।

प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुये इस बार विधानसभा के सदस्य वर्चुअल माध्यम (ऑनलाइन) से अपने जिले के एनआईसी सेंटर द्वारा भी कार्यवाही में भाग ले सकते हैं। हर जिले में इसके लिए एनआईसी कार्यालय में व्यवस्था की गई है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में कुल 750 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 138, स्थगन प्रस्ताव की 03 तथा शून्यकाल की 30 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। शासकीय विधेयकों की भी 15 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को मिली हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में देश में व्याप्त कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुये विधानसभा अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सचिवालय परिसर में आगन्तुक सामूहिक रूप से एकत्र न हों तथा उपयुक्त मास्क पहनकर ही परिसर में प्रवेश करें। इसके साथ ही अवश्यकतानुसार सेनेटाइजर का उपयोग करना भी सुनिश्चित करें।हिस

Share:

Next Post

सोमवार से आंशिक रुप से खुलेंगे कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल

Sun Sep 20 , 2020
रतलाम। शासकीय एवं निजी स्कूल सोमवार, 21 सितम्बर से आंशिक रुप से खुलेंगे, जिनमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की नियमित क्लासेस नहीं लगेगी, लेकिन शिक्षक नियमित रुप से स्कूल में उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थी किसी विषय पर शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिए पालकों की अनुमति से पूर्ण रुप से ऐहतिहात बरतते हुए […]