• img-fluid

    MP: अतिथि का मतलब ही मेहमान होता है… स्कूली शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान

  • September 18, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे 8000 से ज्यादा अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को जोरदार झटका लगा है. स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (School Education Minister Rao Uday Pratap Singh) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अतिथि का मतलब ही मेहमान होता है. स्कूली शिक्षा मंत्री के बयान से आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 8000 से ज्यादा अतिथि शिक्षक स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वे अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अतिथि शिक्षकों को स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने झटका दे दिया है.

    स्कूली शिक्षा मंत्री से मीडिया ने जब अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के बारे में पूछा तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, ”अतिथि का मतलब ही मेहमान होता है. जहां पर शिक्षकों की कमी है वहां अतिथि शिक्षकों को लगातार काम दिया जा रहा है, लेकिन अतिथि स्थाई नहीं हो सकता है. मेहमान आते हैं तो वह वापस भी चले जाते हैं.” स्कूली शिक्षा मंत्री के बयान के बाद अतिथि शिक्षकों की उम्मीद पर पानी फिर गया है.


    अतिथि शिक्षक अपने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें सबसे प्रमुख मांग स्थाई करने की है. उनकी मांगे है कि अनुभव का आधार पर नीति बनाकर अतिथि शिक्षकों को वर्ष भर का सेवाकाल और पद को स्थाई किया जाए. इसके अलावा 30% से कम परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों को एक बार और मौका दिया जाए. गुरुजी की तरह अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियुक्ति की जाए. इसके अलावा अतिथि शिक्षक भर्ती में वार्षिक अनुबंध सत्र 2024-25 से लागू करें.

    Share:

    आतिशी 21 सितंबर को ले सकती है CM पद की शपथ, LG को राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार

    Wed Sep 18 , 2024
    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नेता आतिशी 21 सितंबर को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath of Chief Minister in Delhi) ले सकती है। पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved