मध्‍यप्रदेश

MP: सरपंच के खेत में मिला पॉलीथिन में लिपटा महिला का सिर कटा शव

बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani district of Madhya Pradesh) के जुलवानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ठान गांव (Than Village) के एक खेत में सिर कटी लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर जुलवानिया थाना प्रभारी पुलिस बल (Julwania police station in-charge police force) के साथ मौके पर पहुंची है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम (forensic team) को भी बुलाया है. अब जांच के बाद पता चल पाएगा कि इस निर्मम हत्या की वजह क्या रही है.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ठान (Gram Panchayat Than) के सरपंच सुरेश के खेत में आज सुबह उनके भाई ने प्लास्टिक की पॉलीथिन में लिपटा सिर कटा हुआ शव देखा. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने भाई सरपंच को दी. उसके बाद सरपंच के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.


हालांकि शव किस महिला का है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. खेत में शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ खेत में जुट गई. लोगों के द्वारा कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा मौका मुआयना कर शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. एसपी दीपक शुक्ला ने इस मामले को लेकर बताया के घटना की सूचना कर बाद फॉरेंसिक की टीम मौके पर रवाना हुई है. उनके अनुसार महिला की शिनाख्त के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी की हत्या यही हुई है या सिर कटा शरीर कहीं ओर से लाकर यहां फेंकी गई है.

Share:

Next Post

धनतेरस पर PM मोदी मध्यप्रदेश के 4.5 लाख लोगों को देंगे बड़ी सौगात

Mon Oct 17 , 2022
सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्यप्रदेश के 4.5 लाख लोगों को धनतेरस पर गृह प्रवेश (home entry on dhanteras) कराने वाले हैं। पीएम मोदी धनतेरस यानी 22 अक्टूबर को 4.5 लाख लोगों का अपने घर का सपना पूरा करने जा रहे हैं। वे इन लोगों को गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना […]