मध्‍यप्रदेश

MP: पत्नी का इलाज करा लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, हादसे में पत्नी की मौत

सागर। सिहोरा पुलिस चौकी (Sihora Police Station) क्षेत्र में गुरुवार को बाइक से जा रहे पति-पत्नी को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को चैनपुरा निवासी ठाकुरदास पाल अपनी पत्नी हरि बाई को इलाज के लिए मोटरसाइकिल से सिहोरा लेकर गए थे। जहां इलाज कराने के बाद पति-पत्नी मोटरसाइकिल (Motorcycle) से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सिहोरा पुलिस चौकी के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला हरिबाई की मौके पर ही मौत हो गई और पति घायल हो गया। घायल ठाकुरदास को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त किया और आरोपित ट्रक ड्राइवर (truck driver) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम के लिए राहतगढ़ राहतगढ़ भेजा गया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है।


फोरलेन पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक की मौत
सुरखी थाना क्षेत्र के बिलहरा चौराहा पर गुरुवार की दोपहर भीषण हादसा (fatal accident) हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं कार भी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब सवा 2 बजे तिली गांव निवासी 35 वर्षीय सतेंद्र पुत्र राजकुमार चौरसिया बाइक से बिलहरा जा रहे थे। चौराहे के पास जैसे ही बिलहरा तरफ क्रॉस कर रहा था तो सामने से आ रहे सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चकनाचूर हो गई और कार सडक़ किनारे नीचे जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और हाइवे की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल को सागर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद से कार चालक फरार हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Share:

Next Post

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, एमपी में वैध होगी सभी अवैध कालोनियां

Thu Dec 8 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में ग्रामों की तरह नगरों के विकास की सम्पूर्ण रूपरेखा बन रही है। हाल ही में हुए पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन की तरह नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों (delegates) का राज्य स्तरीय सम्मेलन किया जायेगा। प्रदेश के नगरों के विकास पर लगभग […]