दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के मडियादो थाना क्षेत्र के वर्धा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक यात्री बस का अगला टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर तीन फीट ऊंची पुलिया से उतरकर जंगल में पहुंच गई। बस का नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और करीब दस से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए 108 की मदद से अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार मडियादो के गर्ग कंपनी की यात्री बस मंगलवार सुबह प्रतिदिन की भांति पन्ना जिले के अमानगंज जा रही थी। वर्धा के समीप पुलिया पर पहुंचते ही ड्राइवर साइड का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलटने लगी, तभी ड्राइवर रमजान ने बस को जंगल की ओर मोड़ दिया, जिससे बस आगे जाकर रुक गई और पलटने से बच गई। इस हादसे में दस से अधिक यात्री घायल हो गए।
घायलों में ज्ञान बाई विदुआ निवासी कनकपुरा, मनी आदिवासी जुनेरी, भागीरथ पटेल मड़ियादो, मिलन आदिवासी इमलिया, हल्की बहु आदिवासी, जितेंद्र अहिरवार पाली और मोहिनी शामिल हैं। सभी घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे भी मौके पर पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। घायलों ने बताया कि बस चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई नहीं तो हादसा बहुत गंभीर था। ड्राइवर रमजान खान ने बताया टायर फटते ही स्टीयरिंग रॉड टूट गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved