देश मध्‍यप्रदेश

MP उप चुनावः नगरीय निकायों में 69.13 और पंचायतों में 63 प्रतिशत हुआ मतदान

भोपाल (Bhopal)। नगरीय निकाय एवं पंचायतों (urban bodies and panchayats By-elections) के उप निर्वाचन के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान (peaceful voting) सम्पन्न हो गया है। शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में 69.13 (69.13% voting in urban bodies) और पंचायतों में 63 प्रतिशत मतदान (63 percent voting in Panchayats) हुआ है। नगरीय निकायों में 69.86 प्रतिशत पुरुष और 68.37 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं, पंचायतों में 64.46 पुरुष एवं 61.47 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।


उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी। पंचायत उप निर्वाचन में पंचायत पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में हो चुकी है। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की ईव्हीएम में की जाने वाली मतगणना 9 जनवरी को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से की जायेगी।

सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 9 हजार 220 पंच, 56 सरपंच, 15 जनपद पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के लिये और विभिन्न नगरीय निकायों में 20 पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन के शुक्रवार को मतदान हुआ है।

Share:

Next Post

शनिवार का राशिफल

Sat Jan 6 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 06.56, सूर्यास्त 05.36, ऋतु – शीत पौष कृष्ण पक्ष दशमी, शनिवार, 06 जनवरी 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।मेष राशि :- आज के […]