देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः मुख्यमंत्री ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, सरयू नदी के तट पर की पूजा

– भगवान श्रीराम से की देश एवं प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को अयोध्या में श्री रामलला जी के दर्शन किए और सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान श्रीराम से देश एवं प्रदेशवासियों पर उनकी कृपा की अमृत वर्षा करने तथा सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करने की प्रार्थना की। उन्होंने सब सुखी हों, सबका मंगल हों एवं सबका कल्याण करने की भी प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि सनातन धर्म के गौरवशाली इतिहास की पुनर्स्थापना और राष्ट्र के नवनिर्माण के प्रतीक अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्य देखकर ह्रदय आनंद से भर गया। श्री रामलला जी के दर्शन कर अभिभूत हूं। श्रीराम जी सभी पर कृपा बनाए रखें, सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।

उन्होंने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर के निर्माण के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना।

मुख्यमंत्री ने पुण्य-सलिला सरयू नदी के तट पर भी पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि मुझे यहां अद्वितीय अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि पुण्य-सलिला के तट पर सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया था। चहुँओर राम-राम की अनुगूँज थी। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सीबीडीटी ने 1.27 करोड़ करदाताओं को 1.36 लाख करोड़ रुपये किया रिफंड

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1 अप्रैल से 13 दिसंबर 2021 तक 1.27 करोड़ करदाताओं (1.27 crore taxpayers) को कुल 1,36,779 करोड़ रुपये का कर रिफंड (Tax refund of Rs 1,36,779 crore) जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को एक […]