भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः नागरिकों को मिले त्वरित और सुलभ न्याय : मंत्री पटेल

-कृषि मंत्री ने हरदा में सिविल लाइन्स थाने और टेमागांव पुलिस चौकी के नवीन भवनों का किया लोकार्पण

भोपाल। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को हरदा में सिविल लाइन्स थाने और टेमागांव पुलिस चौकी के 94 लाख रुपये की लागत से नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस नव-निर्मित भवनों में नागरिकों को त्वरित और सुलभ न्याय मिले। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन से जिले को बेहतर क्रिया-कलाप के लिये उत्कृष्ट बनाये।

उन्होंने उपस्थितजनों से भी अपील की है कि जहां कहीं भी जनता को गलत होता दिखाई दे, तत्काल उन्हें या पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर अथवा पुलिस अधीक्षक को सूचित करें।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में चहुँओर विकास की बयार बह रही है। हर गाँव को हर क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में सरकार प्रयासरत है। इसी दिशा में थानों को भी आधुनिक और सर्व-सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। पुलिस को और अधिक व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाने के लिये आधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है। पुलिस विभाग में अधिकारी-कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिये उच्चतर पद का प्रभार सौंपा गया है, जिससे कि वह और अधिक बेहतर तरीके से कर्त्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने हाल ही में पदोन्नत हुए अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।

ओव्हर-लोडिंग को सख्ती से रोकें
मंत्री पटेल ने हरदा में ओव्हर-लोडिंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा नर्मदा मैया को सरकार ने जीवित इकाई घोषित किया है। उनके आंचल को छलनी करने वालों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने हिदायत दी कि ओव्हर-लोडिंग और अवैध उत्खनन रोकने में अक्षम थाना प्रभारियों पर कार्यवाही होगी।

कृषि मंत्री ने कहा कि जिले में गौवंश का अवैध परिवहन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस प्रकार के कृत्यों को सख्ती से रोकना सुनिश्चित करें।

राम राज्य स्थापित करने में जनता बने सहभागी
मंत्री पटेल ने कहा कि जनता की सहभागिता से ही राम राज्य की स्थापना की जायेगी। उन्होंने आह्वान किया कि जहां कहीं भी गलत या अवैध कार्य होता दिखाई दे, तत्काल उसकी सूचना उन्हें या प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को दें। जनता से प्राप्त जानकारी पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। हम सभी को मिलकर हरदा जिले को उत्कृष्ट जिला बनाना है।

पटेल ने नवीन थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया कार्यक्रम में पूर्व विधायक मनोहर लाल राठौर, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम संभाग दीपिका सूरी, कलेक्टर संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजस्थान में कोरोना से सत्रह मौतें, मिले 14 हजार 829 नए मामले

Sun Jan 23 , 2022
जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना (corona) की तीसरी लहर में रोजाना मिल रहे संक्रमित नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, अलवर, उदयपुर और भरतपुर जिले हॉट स्पॉट बने हुए हैं। राहत की बात यह है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या इस बार कम है। प्रदेश में शनिवार को […]