देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खुले, विद्यार्थियों में उत्साह

भोपाल। राज्य शासन के निर्देशानुसार बुधवार से राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर के शासकीय सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है। राज्य शासन के निर्देश अनुसार निर्धारित कोविड प्रोटोकाल और 50 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ।

भोपाल के तुलसी नगर स्थित नवीन कन्या स्कूल में विद्यार्थियों की पर्याप्त उपस्थिति रही। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. वंदना शुक्ला ने बताया कि स्कूल में 6वीं से 12वीं तक के लिए खोले गये है। छात्र-छात्राओं की 50 प्रतिशत उपस्थिति के लिए हमने वाट्सएप पर मैसेज भेजे थे। जिसके अनुसार हमने यह कोशिश है कि हर टेबल पर एक-एक छात्र-छात्रा बैठे।

उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल में आज 40 प्रतिशत बच्चें उपस्थित हुए और बच्चों में स्कूल आने के लिए बहुत उत्साह है। स्कूल में आने के बाद बच्चों को सैनिटाइज, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और टेम्पेचर चेक किया जाता है। इस प्रकार हम कोरोना गाइड लाइन के प्रोटोकाल का पालन करवा कर अपना विद्यालय संचालित कर रहे हैं।

एकीकृत शासकीय निर्मल मीरा बालक माध्यमिक शाला, भोपाल की प्राचार्य लक्ष्मी भार्गव ने बताया कि बच्चों में स्कूल आने का बहुत उत्साह है। सभी बच्चों अपने-अपने माता-पिता की अनुमति पर ही स्कूल आये है। सभी बच्चें ने अपनी-अपनी कक्षा में मास्क लगाकर रखे हुए हैं। सभी कक्षाओं के बाहर सैनिटाइज रखा हुआ है और सभी बच्चों कोरोना गाइन लाइन का पालन भी कर रहे हैं। बच्चों को आपस में एक-दूसरे से मिलने नहीं दिया जाता है, सभी बच्चे अपनी-अपनी टेबिल पर ही दूरी बनाकर बैठते हैं।

राज्य में वैक्सीनेशन महाअभियान-2 के सफल संपादन के बाद नागरिकों को सुरक्षा मिली है, कुछ जरूरी व्यवस्थाओं के साथ विद्यालय प्रारंभ करने के आदेश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में बुधवार से कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। इसमें अभिभावकों की सहमति और कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्त पालन करना अनिवार्य किया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि कोरोना अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करें और पूरी सावधानी के साथ शिक्षण कार्य की व्यवस्था में सहयोग करें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारतीय ऑटो बाजार में मचेगा धमाल, जब लॉन्‍च होगी ये 3 धांसू कार, जानें किन खूबियों से होगी लैस

Thu Sep 2 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढकर चार पाहिया वाहन मौजूद है और साथ नए वाहन पेश हो रहें हैं । भारत में अगले कुछ महीने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी दिलचस्प रहने वाले हैं। क्योंकि जल्द ही भारत में कई नए वाहन लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ देश में जल्द […]