बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP : ग्‍वालियर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पुतले की आग में झुलसे सब इंस्पेक्टर, हालत गंभीर

ग्वालियर । ग्वालियर (Gwalior) में आज कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) की जान पर बन आयी. पुतला जलाने के दौरान सब इंस्पेक्टर आग की लपटों में घिर कर झुलस गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ग्वालियर में सोमवार को कांग्रेसियों ने जमकर बवाल काटा. सुबह हजीरा की पुरानी सब्जी मंडी की तुड़ाई का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा सहित 50 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके विरोध में दोपहर में फूलबाग पर कांग्रेसियों ने धरना देकर सरकार का पुतला जलाया. उस दौरान हुई छीना झपटी में सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम आग की लपटों में घिर गए. निजी अस्पताल में भर्ती सब इंस्पेक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है.

पुतले की आग में सब इंस्पेक्टर झुलसा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलबाग पर MP सरकार का पुतला जलाने की कोशिश की. पुतला छुड़ाने में कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई. उसी दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतले में आग लगा दी. पुतला दहन रोकने पहुंचे सब इंपेक्टर दीपक गौतम आग की लपटों में घिर गए. सब इंपेक्टर की वर्दी जल गई सीना और चेहरा गम्भीर रूप से झुलस गया. बढ़ता हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वॉटर केनन का इस्तेमाल कर हंगामा कर रहे कांग्रेसियों को खदेड़ा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने SI के झुलसने की घटना को दुर्भाग्य जनक बताया.

काले झंडे दिखाने का संकल्प
फूलबाग पर जुटे कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर प्रशासन के खिलाफ धरना दिया और ग्वालियर में BJP के कार्यक्रमों में काले झंडे दिखाने का संकल्प लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि ग्वालियर में BJP के जो भी कार्यक्रम होंगे उनका विरोध करेंगे, नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे.

Share:

Next Post

उर्फी जावेद को फैंस के साथ वीडियो वायरल, मुंह में गुटखा दबाकर करने लगा ऐसी हरकतें

Tue Feb 1 , 2022
मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(video viral) हो रहा है. इस वीडियो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के पास एक शख्स मुंह में गुटखा (gutkha) भरके आता है और ऐसी हरकतें करने लगता है कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) भी पीछे हटने लगती हैं. View this post on Instagram […]