देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP में कोरोना के 07 नये मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 100 से नीचे पहुंची

– राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,92,043 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 07 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 16 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 92 हजार, 043 हो गई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 100 से नीचे आ गई है। हालांकि, राज्य में कोरोना से 11 दिन बाद एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 67,765 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 07 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,92,043 हो गई। नये मामलों में भोपाल के 4, इंदौर के 2 और जबलपुर का एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, राज्य में आज कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां मृतकों की संख्या 10,515 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,55,80,678 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,92,043 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें से 7,81,434 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 16 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 104 से घटकर 94 रह गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: बाढ़ से हुई क्षति के आंकलन के लिए पहुंचा केन्द्रीय अध्ययन दल

Tue Aug 17 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अतिवृष्टि एवं बाढ़ (heavy rains and floods) के कारण हुई क्षति का आंकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयीन केन्द्रीय अध्ययन दल (central study team) भारत सरकार के गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील कुमार बर्नवाल के नेतृत्व में सोमवार को दो दिवसीय ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के दौरे पर पहुंचा। […]