आचंलिक जिले की खबरें देश मध्‍यप्रदेश

मप्रः बोरवेल के गड्ढे में गिरी बच्ची को निकालने के प्रयास जारी

-छतरपुर कलेक्टर-एसपी मौके पर मौजूद, डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स का दल ग्वालियर से बुलाया

छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में नौंगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौनी में गुरुवार को अपरान्ह 3.30 बजे डेढ़ साल की दिव्यांशी पुत्री राजेन्द्र कुशवाहा खुद के खेत पर खोदे गये बोरवेल के खुले गड्ढे (bore well open pits) में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू दल ने रात 9.00 बजे तक 20 फीट से अधिक गड्ढा खोदा गया है। रात 11 बजे तक सुरंग चार फीट सुरंग बन चुकी है। दो फिट सुरंग बनानी अभी बाकी है।


कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू कार्य का जायजा ले रहे हैं। घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम, एसडीएम, सीईओ जनपद नौगांव, तहसीलदार सहित पुलिस बल भी मौजूद है। मौके पर रेस्क्यू टीम द्वारा 7:30 बजे 20 फिट से अधिक गड्ढा खोदा लिया गया था।इसके बाद बच्ची तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ। छह फीट सुरंग बनाई जानी है। रात 11.00 बजे तक चार फुट सुरंग बनाई जा चुकी है। बोरवेल से बच्ची को सुरक्षित निकलने के रेस्क्यू कार्य में सैनिकों की भी मदद ली जा रही है।

रेस्क्यू कार्य को गति देने और बोरवेल में फसी बच्ची दिव्यांशी को सुरक्षित निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्पॉन्स फोर्स के दल को ग्वालियर से बुलाया गया है। साथ ही होमगार्ड छतरपुर की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।

घटना 3.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम ने अपरान्ह 4.00 बजे मौके पर पहुंच गई थी और बच्ची को सुरक्षित बचाने के लिये रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान खड्डे खोदने के अलावा चार फिट सुरंग बनाने का कार्य भी 11 बजे तक किया जा चुका है। बच्ची दिव्यांशी की हलचल सीसीटीवी कैमरे की दिखाई दे रही है। बच्ची दिव्यांशी को ऑक्सीजन दी जा रही है और टेम्प्रेचर को भी जरूरत के अनुसार रखा जा रहा है।

कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा रेस्क्यू कार्य की गतिविधियों कार्य पर निगाह रख रहे हैं। होमगार्ड के कमाण्डर करन सिंह ने बताया कि सुरंग से तस्ले से मिट्टी भर भर कर बाहर निकाली जा रही है। जल्द ही बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि ग्राम दौनी बोरवेल की घटना में रेस्क्यू जारी है। गड्ढे को और गहरा करने के बात टनल बनाने का काम किया जा रहा है। कुल 6 फिट का टनल खोदा जाना है। इसमें 4 फिट खोद लिया गया है। बच्ची तक पहुंचे के लिए 2 फिट और टनल बनाने का कार्य सावधानी पूर्वक जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द से जल्द सफल और पूर्ण होने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सबकी राजनीति मोदी के इर्दगिर्द ही घूमती है

Fri Dec 17 , 2021
– सुरेश हिंदुस्तानी पिछले दो लोकसभा चुनावों ने जो राजनीतिक दृश्य अवतरित किए, उसके कारण कांग्रेस का राजनीतिक अस्तित्व कोई भी मानने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि इस स्थिति से कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता इत्तेफाक नहीं रखते। क्योंकि वह इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि वह आज कमजोर हो चुकी […]