देश मध्‍यप्रदेश

MP Election: मतदान से पहले 19 को बाउंसरों पुलिस ने दबोचा, हवालात में बोले- दंगल देखने आए

मुरैना: विधानसभा चुनाव (assembly elections) में गड़बड़ी करने आये 19 बाउंसरों (19 bouncers) को आज पुलिस (Police) ने रेलवे स्टेशन से दबोच लिये. पुलिस सभी पहलवानों को पकड़कर स्टेशन रोड थाने (Station Road Police Station) ले आई. पकड़े गए पहलवान आगरा, दिल्ली और हरियाणा (Agra, Delhi and Haryana) के बताए गए है. पूछताछ के दौरान पहलवानों ने बताया कि, वे दंगल देखने आए थे. पुलिस ने पहलवानों (wrestlers) के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर उनको वापस ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचना मिली कि मुरैना विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए दिल्ली, आगरा और हरियाणा से करीब दो दर्जन बाउंसर ट्रेन में सवार होकर मुरैना पहुंचने वाले है. इसी सूचना पर कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना पुलिस को निर्देशित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. ट्रेन से उतरते ही पुलिस ने 19 बाउंसरों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस सभी लोगों को पकड़कर थाने ले गई. चूंकि मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का था, इसलिए कोतवाली टीआई ने पकड़े गए बाउंसरों को कार्रवाई के लिए स्टेशन रोड थाना प्रभारी के हवाले कर दिया.


पुलिस पूछताछ के दौरान बाउंसरों ने बताया कि उनको मुरैना के दंगल लगने की खबर मिली थी, इसलिए वे कुश्ती लड़ने के लिए यहां आए हुए थे. उधर कुछ लोगों ने बताया कि, वे गलती से मुरैना रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे. अब यह पुलिस की मनगढंत कहानी है या फिर हकीकत, यह पुलिस ही जाने. सूत्रों का कहना है कि, अभी तक करीब एक हजार बाउंसरों रात के अंधेरे में मुरैना आ चुके है. ये बाउंसर मुरैना, दिमनी और सुमावली विधानसभा में छिपे हुए हैं. इन बाउंसरों को संवेदनशील क्षेत्रों में बूथ कैप्चरिंग और अन्य गड़बड़ियां फैलाने के उद्देश्य से बुलाया गया है.

Share:

Next Post

शेहला रशीद ने हिजाब को मुस्लिम लड़कियों के लिए बताया घर से निकलने का पासपोर्ट

Fri Nov 17 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) की पूर्व छात्रनेता शेहला रशीद (Shehla Rasheed) ने महिलाओं (women) के अधिकारों के लिए बात की है कि वे हिजाब पहनना चाहती हैं या नहीं, यह वह खुद तय कर सकती हैं। पूर्व छात्र नेता ने कहा कि जब वह छोटी थीं तो वह […]