मध्‍यप्रदेश राजनीति

MP Elections 2023: BJP विधायक ने CM शिवराज के गृह जिले को बताया ‘आतंकवाद का अड्डा’

सीहोर (Sehore)। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. बड़े नेताओं की रैली भी प्रदेश में देखने को मिल रही है। इस बीच भाजपा (BJP) में इन दिनों हलचल तेज हो गयी है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर में BJP विधायक सुदेश राय ने एक बयान दिया था, जिसने अब तूल पकड़ लिया है।

विधायक सुदेश रायय ने अपने बयान में सीहोर शहर को आतंकवाद का गढ़ बता दिया था। अब इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने इस बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर से अगर कुछ खत्म हुआ है तो वह रोजगार है।

बता दें, सीहोर के जिला मुख्यालय पर आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीहोर विधायक सुदेश राय ने यह बयान दिया था. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह प्रदेश है। यहां आतंकवाद, अपराध पनपने नहीं दिया जाएगा. बड़े अपराध करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे बुलडोजर चलवा दे रहे हैं।
विधायक सुदेश राय ने कहा कि वही आतंकवाद सीहोर में भी था। किसी की हिम्मत नहीं थी यहां खड़े होने की. सीहोर शहर भी आतंकवादियों का क्षेत्र कहलाता था. हम नाम नहीं लेंगे, अपना मुंह खराब करने के लिए. नहीं तो पहले एक घर में 4 भाई होते थे, तो चारों पर केस दर्ज हो जाते थे. विधायक के इस बयान पर हम कांग्रेस पलटवार कर रही है।



कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने एबीपी न्यूज से चर्चा में कहा कि सीहोर विधायक को माफी मांगना चाहिए कि मध्य प्रदेश के किसी भी जिले को आतंकवाद का गढ़ बताया. एमपी शांति का टापू रहा है. अगर बीजेपी के विधायक द्वारा सीहोर को आतंकवाद का गढ़ बताया जा रहा है तो यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है।
अब्बास हफीज ने सवाल किया कि शांति के टापू एमपी को आतंकवाद का गढ़ बनने दिया गया, यह किसकी नाकामी है? एमपी को आतंकवाद का अड्डा बताने पर विधायक को माफी मांगना चाहिए. यह विधायक महोदय ने क्यों कहा, इसको लेकर बीजेपी को उनसे स्पष्टीकरण लेना चाहिए. हम इस बात की निंदा करते हैं। अगर बीजेपी उनसे स्पष्टीकरण नहीं लेती है तो बीजेपी का भी राष्ट्रवाद समझ आता है।

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने इससे पहले कहा कि मैंने भू माफियाओं को खत्म कर दिया, अपराधियों को खत्म कर दिया, बलात्कारियों को खत्म कर दिया। यदि मध्य प्रदेश में कुछ खत्म हुआ है तो वह बस रोजगार है। मुख्यमंत्री महोदय ने पूरे मप्र में रोजगार खत्म कर दिया, व्यापार ठप कर दिया। अब यह नया एंगल आ गया है कि बुलडोजर से आतंकवाद खत्म कर दिया। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मप्र में आतंकवाद था. मैं मुख्यमंत्री जी से सवाल करता हूं कि उनके विधायक कह रहे हैं आतंकवाद का गढ़ बना था, क्या यह शांति का टापू नहीं था, तो यह भाजपा की 18 साल की सरकार पर सवाल उठाता है।

Share:

Next Post

नजर नहीं आता था सिग्नल, लैंटर्न चौराहे से यातायात पुलिस ने हटवाया मॉडल

Wed Aug 9 , 2023
इंदौर। वाहन चालकों (drivers) से शिकायत मिलने के बाद यातायात पुलिस (traffic police) ने लैंटर्न चौराहे (lantern intersection) पर लगे मॉडल (model) को हटवा दिया है। अधिकारियों को इस मॉडल की वजह से सिग्नल नहीं दिखने की शिकायत मिली थी। मामला दिखवाया तो पता चला कि इस मॉडल के कारण कई वाहन चालकों को सिग्नल […]