बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP Elections: तीन दिवसीय दौरे पर आज भोपाल पहुंचेगा निर्वाचन आयोग का दल

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (MP assembly election) होने हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के लिए 4 से 6 सितंबर तक भोपाल (Bhopal) का दौरा करेगा। बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार (Chief Election Commissioner (CEC) Rajiv Kumar) और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे (Election Commissioner Anoop Chandra Pandey) और अरुण गोयल पहले ही छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां जा चुका है।


गौरतलब है कि चुनाव के तारीख की घोषणा करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्तों वाला आयोग चुनावी राज्य का दौरा करता है। इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले तीन दिन यानी 4 से 6 सितंबर के बीच चुनाव आयोग एमपी में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगा।

बीते महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। राज्य में कुल 230 सीटें हैं। भाजपा के लिस्ट जारी करने के बाद से ही राज्य में सियासी चहलकदमियां बढ़ने लगी हैं। सूबे में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर तक विधानसभा चुनाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

British media ने किया PM मोदी की सरकार के विकास कार्यों का गुणगान

Mon Sep 4 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ब्रिटिश मीडिया (British media) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का गुणगान किया है। ब्रिटेन के अखबार द टेलीग्राफ ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में राजनीतिक स्थिरता (political stability) के कारण भारत (India) कानूनी सुधारों, मूलभूत कल्याण योजनाओं में सुधार, […]