बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP: योजनाओं के क्रियान्वयन में बर्दाश्त नहीं की जाए कोताही : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मैदानी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन (implementation of plans) में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाए। मुख्यमंत्री बुधवार को जन-दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत अलीराजपुर जिले के विभिन्न ग्रामों में आमजन से संवाद कर रहे थे।


उन्होंने ग्राम बड़ागुडा में कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पुलिस, राजस्व आदि विभागों में भर्ती एवं बेकलॉग के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाने वाली है। उन्होंने ग्रामीणों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए ग्राम स्तर पर शेष पात्रताधारियों के चिन्हांकन हेतु शिविर लगाकर इन योजनाओं के शेष पात्रताधारियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि अविवादित भूमि के नामांतरण एवं बँटवारे के प्रकरणों का निराकरण भी शिविर के माध्यम से किया जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम बडागुडा, सेमलाय, उबलड एवं सिद्धगाँव में एक-एक सडक निर्माण कार्य की घोषणा की। जनदर्शन कार्यक्रम में बुधवार मुख्यमंत्री ग्राम आम्बुआ और बेहडवा पहुँचे। आम्बुआ में बालिकाओं का पूजन कर हनुमान मंदिर में दर्शन किये। यहाँ उन्होंने कहा कि बायरा ब्राँड के माध्यम से आजीविका समूह द्वारा तैयार उत्पादों को मार्केट प्रदान करने के बेहतर प्रयास किये जा रहे है। यहाँ उन्होंने ग्राम आम्बुआ में मुक्तिधाम निर्माण, बाबादेव स्थल पर निर्माण, सीनियर बालिका छात्रावास आम्बुआ एवं बड़ी खट्टाली, खंडाला में सीएम राइस स्कूल की सौगात की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों एवं आमजन से अनिवार्य रूप से कोरोना से बचाव का टीकाकरण कराने का आह्वान किया। जनदर्शन के दौरान औद्योगिक विकास एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, विधायक रमेश मेंन्दोला, पूर्व विधायक द्वय नागरसिंह चौहान, माधोसिह चौहान, वकील सिंह ठकाराला सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

TVS भारत में आज लॉन्‍च करेगी ये बाइक, कई दमदार बाइक को देगी टक्‍कर

Thu Sep 16 , 2021
नई दिल्ली। आप भी शानदार खूबियां वाली बाइक खरीदनें का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है । वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर अपनी आने वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल को टीज किया है, जिसे आधिकारिक तौर पर 16 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। […]