देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः किसानों को तेजी से किया जाए उपार्जित गेहूं का भुगतान

– मुख्यमंत्री चौहान ने उपार्जित गेहूँ के भुगतान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि किसानों के उपार्जित गेहूँ का भुगतान (Payment of procured wheat to farmers) तेजी से किया जाए। जिन किसानों का भुगतान शेष है उन्हें राशि प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो।


मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को अपने निवास पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के भुगतान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों के बैंक खातों में भुगतान फेल नहीं हो। किसानों के बैंक खातों में शीघ्र राशि पहुँचा दी जाए। किसान डिफाल्टर न हों और उन्हें ब्याज की राशि नहीं भरना पड़े, इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसानों को आवश्यक जानकारी पहुँचा दी जाए। राशि के भुगतान के लिए उनसे जरूरी दस्तावेज प्राप्त करने के लिए जागरूक भी किया जाए।

बैठक में बताया गया कि अभी तक 4 लाख 99 हजार किसानों के बैंक खातों में उपार्जित गेहूँ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को आवश्यक पूर्ति कर शीघ्रता से भुगतान कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में मूंग का रकबा अधिक से अधिक बढ़ाने की कोशिश की जाए। बैठक में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रकृति की सुरक्षा का करें संकल्प

Sun Jun 5 , 2022
– रमेश सर्राफ धमोरा विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है। इस अभियान की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केन्द्रित करने और पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है। दुनिया में हर साल 5 जून […]