देश मध्‍यप्रदेश

MP: पुलिस कांस्टेबल के साथ महिला एएसआई लापता हुई, न घर पहुंचे न ऑफिस; जानें मामला 

ग्वालियर ग्वालियर (Gwalior) पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में पदस्थ एक महिला एएसआई (Female ASI) और पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) अचानक से लापता (Missing) हो गए हैं। दोनों 7 मई को मतदान (Voting) के लिए अपने-अपने घर से निकले थे। दोनों मतदान कराने के बाद से अपनी ड्यूटी (Duty) पर वापस नहीं लौटे। दोनों के फोन भी बंद बताए जा रहे हैं। जब परिजनों ने ऑफिस में पता किया तो सामने आया कि वे ऑफिस आए ही नहीं। अब आईजी अरविंद कुमार सक्सेना (IG Arvind Kumar Saxsena) ने दोनों को सस्पेंड (Suspend) कर पुलिस लाइन अटैच (Line Attached) कर दिया।

महिला एएसआई के परिवार वालों ने आईजी को बताया कि उनकी बेटी का ऑफिस के ही एक कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन्हें शक है कि दोनों एक साथ ही कहीं चले गए हैं और शादी कर ली है। इस बीच, जानकारी मिली है कि दोनों ने दिल्ली में आर्य समाज रीति-रिवाजों से शादी कर ली है। वहीं, महिला एएसआई के परिवार ने गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।


इस बारे में ग्वालियर रेंज के IG अरविंद कुमार सक्सेना ने बताया कि 7 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान था और कार्यालय में पदस्थ महिला ASI निशा जैन और कांस्टेबल अखंड यादव की इसमें ड्यूटी लगी थी। मतदान के बाद 8 मई को दोनों अपने घरों से निकले, लेकिन ड्यूटी पर नहीं आए। फिर 9 मई को भी ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की। इस कारण दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

IG ने आगे कहा कि इसी दौरान एएसआई निशा जैन की मां ने बताया कि गायब बेटी और कांस्टेबल अखंड यादव शादी करने का इरादा रखते थे। चूंकि दोनों अविवाहित हैं और व्यस्क हैं और उन्हें अधिकार भी है। अब 13 मई को दोनों ने सूचित किया है कि दिल्ली में आर्य समाज पद्धति से शादी कर ली है। इधर महिला एएसआई की मां ने कंपू थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब वे आएं और अपने जो भी विवाह संबंधी दस्तावेज हैं, वे सामने रखें। जिसका थाना स्तर पर ही निराकरण हो जाएगा। उन्हें निलंबित इसलिए किया गया है क्योंकि वे बिना सूचना दिए गायब हैं।

Share:

Next Post

कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी के अडानी-अंबानी से रुपए लेने के बयान को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर

Tue May 14 , 2024
जयपुर । कांग्रेस (Congress) की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में (In Rajasthan High Court) पीएम मोदी के अडानी-अंबानी से रुपए लेने के बयान को लेकर (Regarding PM Modi’s statement of taking money from Adani-Ambani) याचिका दायर की गई (Filed Petition) । पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से तेलंगाना में भाषण देने के दौरान कांग्रेस के […]