मध्‍यप्रदेश

MP: VIP सर्किट हाउस में लगी आग, CM मोहन यादव के रात्रि विश्राम से पहले हादसा

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी (Barwani of Madhya Pradesh) के वीआईपी सर्किट हाउस (VIP Circuit House) में शनिवार दोपहर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग गर्मी के कारण तापमान बढ़ने से हुए शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, जिसके बाद कमरे में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (electronic equipment) जल गए। हालांकि, समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी घटना तो नहीं घटी। लेकिन आगजनी की इस घटना में वीआईपी रूम के दो ऐसी बुरी तरह से जल गए हैं। साथ ही एलईडी टीवी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी नुकसान पहुंचा है।


बता दें कि शनिवार देर शाम प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी बड़वानी पहुंचने वाले हैं। जो कि रात्रि विश्राम इसी वीआईपी सर्किट हाउस में करने वाले हैं। उसके बाद रविवार को वे जिले के भगोरिया बाजार में आयोजित मिलन समारोह में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे, जिसको लेकर जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार दोपहर ही सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की थी। वहीं, कार्यक्रम स्थल को लेकर अभी भी तैयारियां की जा रही हैं।

Share:

Next Post

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया, पंत की वापसी नहीं रही यादगार

Sat Mar 23 , 2024
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर हुई. इस मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया (Punjab defeated Delhi by four wickets). मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन (Sam […]