देश मध्‍यप्रदेश

MP सरकार का नया प्लान, रेत का अवैध कारोबार रोकने के लिए लगेंगे मानवरहित चेक गेट

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में रेत सहित खनिज के अवैध कारोबार (Sand Mafia Illegal Business) को रोकने के लिए प्रदेश सरकार (Shivraj Government) ने स्पेशल प्लान बनाया है. इस प्लान के तहत प्रदेश में रेत सहित खनिज का अवैध कारोबार (mineral trade) आसानी से रोका जा सकेगा। खनिज संबंधित कारोबार के लिए आज मंत्रालय में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने की, जबकि बैठक में खनिज मंत्री बृजेन्द्र सिंह (Mineral Minister Brijendra Singh) भी मौजूद रहे।

मंत्रालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिला खनिज प्रतिष्ठान की राशि से कराए जाने वाले कार्यों की अनुमति और स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल रखा जाए. यह सुनिश्चित किया जाये कि जनहित और विकास के कार्य शीघ्र पूर्ण हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला खनिज प्रतिष्ठान की निधि का उपयोग जिलों में खेल, पर्यटन संबंधी सुविधाएं विकसित करने में किया जाए. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी और प्रमुख सचिव खनिज साधन निकुंज श्रीवास्तव उपस्थित थे।


मानवरहित नाके से थमेगा अवैध कारोबार
बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि प्रदेश में अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित मानवरहित चेक गेट स्थापित किए जाएंगे. एनजीटी ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है. जल्द ही मध्यप्रदेश में खनिज नाकों पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित मानवरहित चेक गेट स्थापित किए जाएंगे, जिससे रेत सहित खनिज का अवैध परिवहन रोका जा सकेगा. इस प्लानिंग से सरकार को राजस्व की भी हानि नहीं होगी।

पांच हजार करोड़ की राशि संग्रहित
बैठक में जानकारी दी गई जिला खनिज प्रतिष्ठान में वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक पांच हजार 657 करोड़ से अधिक की राशि संग्रहित हुई है. इससे विभिन्न जिलों में परियोजना संचालित की जा रही हैं. बैठक में प्रतिष्ठान की राशि से जिलों में जारी कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई. इसके अलावा भी बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अनेक दिशा निर्देश दिए।

Share:

Next Post

Ujjain: राजू द्रोणावत हत्याकांड मामले में फरार बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Wed May 10 , 2023
उज्जैन (Ujjain)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में हत्या (murder case ) के फरार बदमाश और पुलिस के बीच गोलीबारी (MP Police encounter ) हुई. इस घटना के बाद पुलिस ने 10000 के इनामी बदमाश (10000 prize crooks) को गिरफ्तार कर लिया। घटना में बदमाश के पैर में गोली लगी है. आरोपी कई […]