बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP : भोपाल में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बड़े तालाब में क्रूज डूबा, 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप

भोपाल । राजधानी भोपाल (Bhopal) और उसके आसपास के जिलों में हो रही झमाझम बारिश (Heavy rain) के कारण जनजीवन बेपटरी हो गया है. पिछले 48 घंटे से तेज हवाओं (strong winds) के साथ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. नतीजतन भोपाल के कई मोहल्ले टापू बन गए हैं. कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है. तेज बारिश के साथ हवा चलने से कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए जिससे बिजली आपूर्ति ठप (power supply stopped) हो गई है. शहर के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 18 घंटे से बिजली गुल है. तेज बारिश और हवा की वजह से बड़े तालाब में समंदर जैसी लहरें उठ रही हैं. सैलानियों को बोटिंग कराने वाला क्रूज़ तालाब में डूब गया है. बोट क्लब (boat club) की सड़कों पर पानी भर गया है. भोपाल में बीते चौबीस घंटे में पांच इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है.

भोपाल जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय, नवोदय सीबीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालय मंगलवार (23 अगस्त) को भी बंद रहेंगे.


सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि रायसेन-विदिशा में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. रायसेन में पॉवर हाउस पानी में डूब गया है जिससे बिजली गुल हो गई. बीते 24 घंटे में हुई 6 इंच से ज़्यादा बारिश होने से चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. रायसेन शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिजली सप्लाई करने वाले पॉवर स्टेशन के जलमग्न होने से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है. रायसेन-सागर का सड़क संपर्क टूट गया है. भोपाल- बैरसिया का संपर्क टूट गया है. ईटखेड़ी के पास हलाली नदी पर बने पुल के ऊपर से बह रही पानी बह रहा है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है. पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रास्ता बंद किया.

भोपाल के कई हिस्सों में पिछले लगभग 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. विद्युत वितरण कंपनी की ओर से लगातार लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर अपडेट दिया जा रहा है. जो संदेश मोबाइल पर मिल रहा है, उसके मुताबिक, ‘प्रिय उपभोक्ता, विगत रात्रि से हो रही लगातार वर्षा की वजह से प्रदेश में बिजली के बुनियादी ढांचे को क्षति हुई है. बिजली व्यवस्था को सुचारु रूप से चालू करने में पूरा बिजली अमला रातभर से प्रयासरत है. तेज बारिश और बाढ़ की विषम परिस्थितियों में भी कंपनी के लाईन कर्मचारियों द्वारा कार्य करते हुए शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जा रहा है. उपभोक्ताओं से आग्रह है कि कृपया धैर्य बनाये रखें. आपकी विद्युत आपूर्ति को शीघ्र ही सामान्य कर बहाल कर दिया जाएगा.’

भोपाल-नागपुर हाइवे भी बंद
नर्मदापुरम में बीते दो दिन से हो रही जोरदार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बीते 24 घंटे में जिले में 24 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. झमाझम बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. तवा डैम 90 प्रतिशत से ज्यादा भर गया है. डैम प्रबंधन द्वारा सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं. नर्मदा नदी का जल स्तर 957 फीट पर आ गया है. बारना और बरगी डैम के गेट भी खुले होने से नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिलेभर के शासकीय-निजी स्कूलों में आज छुट्टी रही. जिले से गुजरने वाला भोपाल-नागपुर हाइवे भी बंद हो गया है.

सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी है. नर्मदा किनारे बसे गांवों में जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. विदिशा में भी पिछले 24 घंटे से हो रही तेज बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. तेज हवा से शहर में दर्जन भर से ज्यादा पेड़ धराशाई हो गये और रातभर बिजली गुल रही. शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बेतवा नदी सहित जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं. संजय सागर डेम के गेट खोल दिए गए हैं. नीमच जिले में बीती रात से हो रही लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते मोरवन बांध की चादर 3 फीट से ऊपर चल रही है. मोरवन-सिंगोली मार्ग बन्द है.

Share:

Next Post

भारत में नया नहीं ये संक्रमण, टोमैटो फ्लू नाम देना गलत, लैंसेट की रिपोर्ट पर बोले भारतीय वैज्ञानिक

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्‍ली। टोमैटो फ्लू को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) ने दो टूक कहा है कि हाल ही में सामने आया अध्ययन तथ्यहीन है। यह वास्तविकता से एकदम अलग है और लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने कहा, अध्ययन में इस बीमारी […]