देश मध्‍यप्रदेश

MP: बैतूल में आदिवासी युवक को उल्टा लटकाकर बेल्ट से मारपीट, वीडियो वायरल

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district ) में आदिवासी युवकों के साथ बेरहमी (Tribal youth brutally assaulted) से मारपीट और उनके वीडियो वायरल (Video viral) करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं. दो दिन पहले आदिवासी युवक से हुई मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब उससे भी ज्यादा विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक को निर्वस्त्र करके उल्टा लटकाकर बेल्ट (stripped, hanged upside down and beaten belt) से पीट रहे हैं. हालांकि ये वीडियो तीन महीने पहले का बताया गया है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक, आशीष परते कोतवाली थाना इलाके के बासपानी में रहता है. उसके साथ यह घटना 15 नवंबर को घटी. बैतूल के आदतन बदमाश और उसके साथियों ने उसे घर से लाकर एक अंजान कमरे में बंधक बना लिया था. उसके बाद उसे नग्न कर उल्टा लटकाया. आरोपियों ने उसे लकड़ी, बेल्ट और चप्पल से मारा. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने आशीष के साथ मारपीट का न केवल वीडियो बनाया, बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया. आशीष ने बदमाश के डर से उसकी शिकायत न पुलिस को की, न घरवालों को बताया।

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी- एसपी
इस मामले में बवाल उस वक्त मचा, जब पीड़ित की पिटाई का वीडियो उसके परिजनों और आदिवासी समाज के लोगों ने देखा. वे आशीष को आनन-फानन में कोतवाली ले गए और एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले में बैतूल एसपी का कहना है कि उन्हें किसी ने एक वीडियो भेजा था. वीडियो में एक युवक के साथ मारपीट की गई है. यह घटना 15 नवंबर की है. मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डर गया था, इसलिए नहीं की शिकायत-पीड़ित
दूसरी ओर, इस मामले को लेकर पीड़ित आशीष परते ने कहा कि मेरे साथ जिन लोगों ने मारपीट की वे आदतन अपराधी हैं. वे हत्या तक कर चुके हैं. आरोपी बंदूक लेकर घूमते हैं. इस वजह से मैं डर गया था. इसलिए मैंने थाने में भी इसकी शिकायत नहीं की. आशीष के परिजनों ने आरोप लगाया कि आदिवासी समाज के युवकों के साथ में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इन पर लगाम लगनी चाहिए. आपराधिक तत्व लगातार आदिवासी समाज पर अत्याचार कर रहे हैं।

Share:

Next Post

प्रदर्शन के दौरान क्‍यों छोड़े जाते हैं आंसू गैस के गोले, जानिए क्‍या है इसके प्रभाव ?

Wed Feb 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पंजाब (Punjab) के हजारों की संख्या में किसान (Farmer) दिल्ली कूच कर रहे हैं. शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस (tear gas) का इस्तेमाल कर रही है. यहां आंसू गैस के इस्तेमाल से कई […]