बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा की संयुक्त गाइडलाइन जारी, जानिए बचाव के क्या हैं निर्देश

भोपाल: इन दिनों इंफ्लूएंजा (Influenza) वायरस के H3N2 वेरिएंट का खतरा काफी बढ़ गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) का असर भी कम नहीं हुआ है. कोरोना और इंफ्लूएंजा के बढ़ते मामलों ने मध्य प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक सात जिलों में कोरोना वायरस ने पांव पसार लिए हैं. एहतियात बरतते हुए शिवराज सरकार ने कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा वायरस की संयुक्त गाइडलाइन (Guideline) जारी की है.

कोरोना वायरस के मामले आने पर सातों जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पॉजिटिविटी दर भी अधिक बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में 207 मरीजों के सैंपल लिए गए थे. जांच में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इस प्रकार पॉजिटिविटी की दर ऊपर उठ रही है. फिलहाल, प्रदेश में 53 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं.


गाइडलाइन में क्या कहा गया है?
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइन में हिदायत दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए. इसके अलावा लोगों से सामाजिक दूरी बना कर रखना चाहिए. चेहरे पर मास्क लगाने की भी सरकार ने अपील की है. गाइडलाइन में बार बार हाथ धोने की बात भी लिखी गई है. सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने और खांसी आने पर टिशू पेपर रखने को गाइडलाइन में शामिल किया गया है. सर्दी, खांसी और बुखार आने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की अपील भी की गई है.

7 जिलों में कोरोना की दस्तक
अलीराजपुर और बड़वानी में 3-3 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. भोपाल में 21, इंदौर में 22, जबलपुर में दो एक्टिव मरीज मौजूद हैं. वर्तमान में सागर और उज्जैन में भी एक-एक मरीज मौजूद हैं. इस प्रकार मध्य प्रदेश के 7 जिलों में फिलहाल 53 मरीज एक्टिव हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का मकसद कोरोना के साथ-साथ इन्फ्लूएंजा पर भी लोगों को जागरूक करना है.

Share:

Next Post

माइक्रोसॉफ्ट की इस कंपनी ने पूरी भारतीय टीम की एक बार में कर छुट्टी! इतने कर्मचारी हुए प्रभावित

Tue Mar 28 , 2023
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी गिटहब (GitHub) में बड़े पैमाने पर छंटनी की गई है. कंपनी ने अपने पूरी भारतीय इंजीनियरिंग टीम को ही नौकरी से निकाल दिया है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक अमेरिका के बाद गिटहब की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग टीम भारत में ही थी. कंपनी ने सभी भारतीय इंजीनियरों की छंटनी का […]