देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में 10 से 17 अक्टूबर तक होगा ’कोदो-कुटकी तिहार’

– स्थानीय व्यंजन, उत्पाद एवं आदिवासी संस्कृतिक की दिखेगी झलक

मण्डला। जिले में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान आगामी में 10 से 17 अक्टूबर तक ’कोदो-कुटकी तिहार’ का आयोजन किया जाएगा। आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में ’एक जिला एक उत्पाद’ के तहत जिले से चिन्हित कोदो-कुटकी के उत्पाद एवं गोंडी पैंटिंग का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।

यह जानकारी कलेक्टर हर्षिका सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय उद्यान को एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जाने के मद्देनजर ली गई अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने बैठक में कृषि, आदिवासी विकास, ग्रामीण इंजीनियरिंग विभाग, जिला पंचायत तथा संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि ’कोदो-कुटकी तिहार’ कार्यक्रम मोचा स्थित पंचायत भवन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंडला जिले की आदिवासी संस्कृति, बैगा संस्कृति, लोकनृत्य तथा स्थानीय उत्पादों एवं व्यंजनों की प्रदर्शनी की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कोदो-कुटकी तिहार कार्यक्रम में कोदो-कुटकी की फसल के परिचय से लेकर उससे बनने वाले विभिन्न पौष्टिक व्यंजन एवं स्थानीय उत्पादों का विस्तृत परिचय दिया जाए।

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि इस साप्ताहिक कार्यक्रम को संचालित करने एक समिति गठित करें जिसमें एडीएम तथा जिला पंचायत सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में रेशम, आजीविका, एफपीओ तथा बेकरी के उत्पादों के लिए भी स्टॉल लगाएं। इसी प्रकार दीदी केफे के माध्यम से आजीविका समूह के द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों एवं कलाओं का प्रदर्शन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम के लिए कार्यविभाजन आदेश जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही योजना बनाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की बात कही।

बैगा एवं आदिवासी संस्कृति पर आधारित हो थीम
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि 10 से 17 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले ’कोदो-कुटकी तिहार’ कार्यक्रम की बैगा तथा आदिवासी संस्कृति पर आधारित थीम निर्धारित करें। इस थीम के साथ ही कार्यक्रम स्थल में बैगा, आदिवासी जीवन की झलक प्रस्तुत करने वाली गतिविधियाँ, परिधान, नृत्य, संगीत की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस ’कोदो-कुटकी तिहार’ में बैगा नृत्य कलाकारों एवं आदिवासी संगीत का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसी प्रकार गोंडी पैंटिंग के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भी जनजातीय पेंटिंग्स का प्रदर्शन करवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए लगाए जाने वाले स्टॉल्स के उत्पादों की कीमत भी निर्धारित करें।

मंडला थाली, स्थानीय व्यंजन एवं पेय रहेंगे विशेष आकर्षण
कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ’कोदो-कुटकी तिहार’ में कोदो-कुटकी तथा स्थानीय प्रसिद्ध व्यंजनों को पर्यटकों के लिए तैयार करें। इसी प्रकार आयुर्वेदिक पेय पदार्थ, ऊर्जा एवं स्वास्थ्यवर्धक चाय, शहद, महुए के व्यंजन एवं उत्पाद, एनआरएलएम की दीदियों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था करें। इसी प्रकार पर्यटकों के लिए ’मंडला थाली’ के रूप में आकर्षक भोजन एवं व्यंजन तैयार करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर कोदो-कुटकी के उत्पादों एवं उसकी पौष्टिकता से संबंधित जानकारी के फ्लैक्स एवं बैनर भी लगाएं।

कलेक्टर ने इस कार्यक्रम का संबंधित विभागों को समन्वय कर पर्याप्त प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्हांेने समयपूर्व कार्यक्रम स्थल पर सभी जरूरी तैयारियां करने की बात कही। उन्होंने डीडीए को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल में कोदो-कुटकी के उत्पादों पर आधारित प्रोसेसिंग यूनिट का नमूना भी तैयार करें। बैठक में सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, एडीएम मीना मसराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्रः गायत्री परिवार और भटके विमुक्त संस्था को मिलेगा राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान

Fri Oct 1 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार (gayatri family) का वर्ष 2019 और भटके विमुक्त सामाजिक संस्था (Bhatke social organization) का वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय महात्मा गांधी सम्मान के लिए चयन किया गया है। आगामी दो अक्टूबर को इन दोनों संस्थाओं को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। प्रदेश के […]