मध्‍यप्रदेश

MP: लंपी वायरल की चपेट में 200 से अधिक गांव, इन जिलों में बड़ा खतरा

ग्वालियर: राजस्थान (Rajasthan) से निकलकर लंपी वायरल का आतंक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ रहा है. इसका असर अब ग्वालियर चंबल अंचल (Gwalior Chambal) में देखने को मिल रहा है. इसे लेकर अंचल के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. पशु चिकित्सा विभाग (veterinary department) लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक भी कर रहा है.

ग्वालियर चंबल अंचल में लंपी वायरस लगातार गायों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसी को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों में पशु चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ग्वालियर चंबल अंचल के 200 से अधिक ऐसे गांव है जिनमें लंपी वायरस का प्रकोप पूरी तरह फैल चुका है. इसके साथ ही 200 से अधिक गाय लंपी वायरस की चपेट में आ गई हैं.


ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस को लेकर अब पशु चिकित्सा विभाग टीमें में गठित कर दी है, जो अलग-अलग इलाकों में जाकर लंपी वायरस से ग्रसित गायों को उपचार कर रहे हैं. इसके साथ ही टीम लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ बचाव के उपाय और प्राथमिक इलाज की जानकारी दे रही है.

इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग के सह संचालक डॉक्टर अखिलेश पटेरिया का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल में लंपी वायरस की वजह से एक गाय की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश के 10 जिलों में लंपी वायरस ने पैर पसार लिए हैं. प्रशासन इसे लेकर सजग है. प्रभावित गांवों और जिलों में पशुओं के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इसकी समीक्षा कर रहे है. पिछले हफ्ते जारी आंकड़ों के अनुसार 10 जिलों में 2,171 पशु इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 1,717 पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. अब तक 77,534 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है.

Share:

Next Post

बिहार में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

Wed Sep 21 , 2022
हाजीपुर। बिहार में रोहतास जिले (Rohtas district in Bihar) के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन (Kumhau Station of Pandit Deen Dayal Upadhyay Junction-Gaya Grand Chord Railway Section) पर बुधवार सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित […]