देश भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्रः मुकुंदपुर टाइगर सफारी विन्ध्य के मनोरम स्थलों में से एकः राज्यपाल पटेल

– राज्यपाल ने किया मुकुंदपुर टाइगर सफारी का भ्रमण

रीवा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रीवा जिले के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन मंगलवार को महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर का भ्रमण किया। यहां उन्होंने सबसे पहले रायल बंगाल टाइगर को देखा। इसके बाद उन्होंने सफेद बाघों का अवलोकन किया। राज्यपाल पटेल ने टाइगर सफारी के भालू, चीतल, सांभर तथा अन्य वन्य जीवों का अवलोकन किया। उन्होंने टाइगर सफारी में जाकर खुले में विहार कर रहे सफेद बाघों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल पटेल ने कहा कि मुकुंदपुर टाइगर सफारी विन्ध्य के मनोरम स्थलों में से एक है। सफेद बाघ विश्व को रीवा की देन है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को मुकुंदपुर टाइगर सफारी पूरी तरह से जीवंत करता है। भ्रमण के समय राज्यपाल को पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के स्थापना के प्रयासों तथा सफेद बाघों के इतिहास के संबंध में जानकारी दी। भ्रमण के समय राज्यपाल को मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के संचालक संजय रायखेरे ने टाइगर सफारी में उपलब्ध सुविधाओं तथा वन्य जीवों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

राज्यपाल के भ्रमण के समय विधायक केपी त्रिपाठी, मुख्य वन संरक्षक एके सिंह, रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन, पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह, वनमण्डलाधिकारी सतना विपिन सिंह, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीएम केके पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी उनके साथ रहे।

सोलर पावर प्लांट तथा निर्माणाधीन टनल का भ्रमण
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को रीवा जिले के बदवार में स्थित सोलर पावर प्लांट का भ्रमण किया। प्लांट के सभागार में अधिकारियों द्वारा रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट की स्थापना तथा विकास से जुड़ी जानकारियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। बताया गया कि सोलर पावर प्लांट से 750 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। इसमें से 78 प्रतिशत बिजली मध्यप्रदेश राज्य को तथा 22 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को दी जा रही है। इसकी कुल लागत 4500 करोड़ रुपये है। यह प्लांट 1672 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित है। इससे 25 वर्षों में मध्यप्रदेश को 2026 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ होगा। सोलर पावर प्लांट में तीन निजी कंपनियों की इकाइयां बिजली उत्पादन के लिए स्थापित हैं।

राज्यपाल पटेल ने व्यू प्वाइंट से सोलर प्लांट के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया। उन्होंने सोलर पावर प्लांट की स्थापना को शानदार उपलब्धि बताया। राज्यपाल ने सोलर पावर प्लांट में कार्यरत मजदूरों के संबंध में भी जानकारी ली। इसके बाद राज्यपाल ने रीवा-सीधी मार्ग में निर्माणाधीन टनल का अवलोकन किया। टनल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इसका निर्माण पूरा होने से रीवा-सीधी के बीच आवागमन सुगम होगा। इससे समय और ईधन दोनों की बचत होगी।

राज्यपाल को राजनिवास में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल मंगूभाई पटेल के तीन दिवसीय रीवा प्रवास का मंगलवार शाम को समापन हुआ। राज्यपाल पटेल को दौरे के समापन अवसर पर सर्किट हाउस राजनिवास में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन में करवाया जन-समस्याओं का समाधान

Wed Dec 8 , 2021
– विलंब के दोषी 16 शासकीय सेवकों के विरुद्ध लिया गया एक्शन भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्प लाइन (Samadhan Online and CM Help Line) के माध्यम से जनता के कल्याण से जुड़े कार्यों को तत्परता और प्राथमिकता से पूरा किया जाए। लंबित […]