जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सेहत के लिए वरदान है दही और किशमिश का कॉम्बिनेशन, रोज सेवन से मिलेंगे कई फायदे

नई दिल्ली । दही और किशमिश (Curd and Raisins) का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद (beneficial) माना जाता है. ये डाइजेशन को ठीक रखने के साथ आपकी स्किन को भी हेल्दी रखेगा. किशमिश में आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम (Iron, Potassium, Calcium, Magnesium) की भरपूर मात्रा होती है. साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. वहीं दही में भी कैल्शियम, प्रोटीन, लैक्टोज, आयरन, फॉस्फोरस, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप इन दोनों चीजों को साथ में खाते हैं तो आपको भरपूर पोषण मिलेगा.

इम्युनिटी (Immunity)
दही और किशमिश के सेवन से इम्यूनिटी मजबूत रहेगी. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स के आपको हेल्दी रखते हैं और कई बीमारियों से बचाते हैं.


डाइजेशन (Digestion)
अगर आपको डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम है तो इसमें भी दही और किशमिश का सेवन आपको फायदा पहुंचाएगा. इन दोनों चीजों में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है जिससे डाइजेशन सही रहेगा. अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो दही और किशमिश का सेवन करें. इससे फायदा मिलेगा.

त्वचा से जुड़ी समस्याओं में (Skin Problems)
​दही और किशमिश का सेवन स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है. रोजाना इसके सेवन से त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी.

एनर्जी के लिए (Energy Food)
अगर आप थकान महसूस करते हैं, तो दही और किशमिश का सेवन करें. इसे एनर्जी के लिए अच्छा माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

Next Post

एलन मस्‍क का दावा, साल 2022 में इंसानों में लग जाएंगी चिप

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्‍ली। अगर आप भूलते हैं तो आपको जल्‍द ही इससे छुटकारा मिलने वाला है, क्‍योंकि हम जिस नई तकनीक के बारे में आपको बात रहे हैं उसमें आपका दिमाग (Brain) और उसमें लगी एक चिप (chip) एक दूसरे के साथ सीधे कनेक्ट होकर बिना कोई कंमाड लिए सोचने भर से काम करना शुरू कर […]