देश मध्‍यप्रदेश

मप्र: बर्थडे पार्टी में भीड़ जुटाने करायी गई फिल्‍म की शूटिंग, छत पर लहराए हथियार

भिंड। मप्र के भिंड (Bhind) में बर्थडे पार्टी (Birthday party) में भीड़ इकठ्ठा करने के लिए फिल्म शूटिंग (film shooting) कराई गई, जिसमें युवकों ने घर की छत पर चढ़कर जमकर हथियार लहराए. इतना ही नहीं पुलिस एनकाउंटर(Police encounter) में मारे गए कुख्यात डकैत रामबाबू गडरिया(Rambabu Gadaria) के जय-जय कार के नारे लगाए गए. इस दौरान कोविड नियमों (Break Covid rules) की धज्जियां उड़ाई गईं. मामला गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव का है. इस पार्टी और फिल्मी शूट में पुलिस की हकीकत में एंट्री होते ही भगदड़ मच जाती है. पुलिस ने मामला दर्ज (Case File) किया है.



दरअसल, गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव के रहने वाले राजेश बघेल के घर बच्चे का जन्म दिन था. इस अवसर पर ग्वालियर से गिर्राज पहलवान के साथ कुछ लोकगीत कलाकार गाने के लिए बुलाए गए. बर्थडे पर भीड़ जुटाने एक फिल्म की शूटिंग भी कराई गई. जिसमें कुछ युवा हथियार लेकर घर की छत पर चढ़ गए और जमकर हथियार लहराते रहे. इतना ही नहीं एक पुलिस मुठभेड़ में मारे गए डकैत रामबाबू गडरिया के जय-जय कार के नारे लगाए. कुछ सीन गांव के नजदीक लगे बीहड़ में भी फिल्माए गए. यह नजारा देखने के लिए सेंकड़ों ग्रामीणों की भीड़  एकत्रित हो गई. आधा सैंकड़ा युवक हथियार लेकर जमकर लहरा रहे थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई.

मौके पर पुलिस भी पहुच गई. पुलिस देखकर लोग भागने लगे. जिसमें पुलिस ने केवल आयोजककर्ता और गिर्राज पहलवान सहित लोकडाउन के उल्‍लंघन का मामला दर्ज किया। 

Share:

Next Post

कोरोना: Oxford की वैक्सीन 90 फीसद तक कारगर

Sat May 22 , 2021
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में वैक्सीनेशन(Vaccination) का काम जोरों पर किया जा रहा है. वैक्सीन (Vaccine) के प्रभाव को समझने के लिए वैज्ञानिकों की रिसर्च भी जारी (Research of scientists is also going on) है. UK द्वारा जारी एक नए डेटा में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन (Oxford-astraZeneca vaccine) को 90 फीसद तक कारगर बताया गया है. पब्लिक […]