भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) पर पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) (Railway Protection Force – RPF) ने जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात को रानी कमलापति (Queen Kamalapati) (पहले हबीबगंज) और भोपाल स्टेशन के बीच हुई। केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) पर पत्थर फेंके जाने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। एक यात्री ने बताया कि जब वह खाना खा रहा था तभी एक पत्थर खिड़की का शीशा तोड़कर उसकी प्लेट पर आ गिरा। आरपीएफ भोपाल डिवीजन कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि उन्होंने दीपक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है जो बी-4 कोच में सीट नंबर 41 पर यात्रा कर रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। रात 10.42 बजे रेल मदद पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई। आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है। हम एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर देंगे। वहीं महाराष्ट्र के भाजपा नेता चंदन गोस्वामी ने बताया कि जब बी-4 कोच को निशाना बनाया गया तब वे सीट नंबर 9 पर बैठे थे।
भाजपा नेता चंदन गोस्वामी ने कहा कि सौभाग्य से मैं बच गया क्योंकि पत्थर खिड़की के शीशे के नीचे लगे। उपद्रवियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। वहीं ट्रेन में यात्रा कर रहे शुभम दास ने कहा कि घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने टूटे हुए शीशे को बदल दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved