मध्‍यप्रदेश

MP: खुदाई के दौरान पुराने मकान की दीवार गिरी, दबने से 3 मजदूरों की मौत

धार: मध्‍य प्रदेश में धार जिले (Dhar district in Madhya Pradesh) के कुक्षी में आज निर्माणाधीन मकान के पास एक पुराने मकान की दीवार गिर जाने से तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई. वहींं, एक मजदूर गंभीर घायल (seriously injured) हो गया जिसे उपचार के लिए बड़वानी (Barwani) भेजा गया है. इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है.

बताया जा रहा है की, कुक्षी के कचहरी चौक में एक मकान का काम चल रहा था जिसके पास एक पुराना मकान स्थित था. इस दौरान खुदाई के दौरान पुराने मकान की बड़ी दीवार ढह गई जिस में काम कर रहे 4 मजदूर दब गए. मजदूरों की दीवार में दबने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो उन्‍हें दीवार के मलबे में से न‍िकालने के प्रयास शुरू हो गए. मौके पर राहत के ल‍िए टीम पहुंची. इस घटना में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई. वहींं, एक मजदूर को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया जिसे उपचार के लिए तुरंत कुक्षी हॉस्पिटल से बड़वानी भेजा गया है.


मृतकों में गोविंद पिता कालू से खेड़ली, राकेश पिता नारायण पलासी और रूप सिंह देवरिया पलासी ग्राम का बताया जा रहा है. वहींं, तेर सिंह पिता भेरु सिंह नामक मजदूर गंभीर घायल है. उसका उपचार जारी है. प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मौके पर मौजूद है. घटना दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. वहीं, उक्त घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. कुक्षी एसडीओपी दिलीप बिलवाल ने बताया कि कचोरी चौक के पास निर्माणाधीन मकान के पास की दीवार गिरने से उसमें 4 मजदूर दब गए जिसमें से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल को अस्पताल रेफर किया गया है.

Share:

Next Post

मलयालम अभिनेता श्रीनाथ भासी के खिलाफ की शिकायत वापस ली महिला पत्रकार ने

Fri Sep 30 , 2022
कोच्चि । महिला पत्रकार (Woman Journalist) ने मलयालम अभिनेता श्रीनाथ भासी के खिलाफ (Against Malayalam Actor Srinath Bhasi) की शिकायत वापस ले ली (Withdraws Complaint) । एक साक्षात्कार के दौरान एक महिला पत्रकार को कथित रूप से गाली देने और बाद में जमानत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मलयालम अभिनेता श्रीनाथ भासी को […]