बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP: तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों का तबादला, राकेश गुप्ता बने इंदौर पुलिस कमिश्नर

– डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त और आईजी अनुराग को देहात जोन की कमान

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अधिकारियों के तबादले (Transfer of officers) लगातार जारी है। इसी क्रम में राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला (Transfer of three senior officers of Indian Police Service (IPS)) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में गृह विभाग ने रविवार देर शाम आदेश जारी किया है।


जारी आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा के 1999 बैच के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राकेश गुप्ता को इंदौर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं, 1994 बैच के आईपीएस डीपी गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर बनाया गया है। गृह विभाग ने उसकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंप दी है।

इसके अलावा 2003 बैच के आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (देहात) जोन एवं पुलिस महानिरीक्षक विसबल, इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वह अभी पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय में पदस्थ थे।

इंदौर शहर में राकेश गुप्ता नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। वे मकरंद देउस्कर की जगह पदभार संभालेंगे। मकरंद देउस्कर को प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ आईजी बनाया गया है। राकेश गुप्ता इंदौर ग्रामीण आईजी थे। अब वे इंदौर पुलिस कमिश्नर का पद संभालेंगे। इससे पहले राकेश गुप्ता इंदौर में एसएसपी और डीआईजी भी रह चुके हैं।
दरअसल, इंदौर डीआईजी रहते हुए राकेश गुप्ता ने कई बड़े बदलाव किए। उन्होंने सियागंज की खड़ी कराई गैंग पर नकेल कसी थी जो शहर में अपराध की प्रमुख गैंग है। इंदौर के कई हाई प्रोफाइल केस भी उन्होंने कम समय में सुलझाए। इनमें से एक केस में डॉक्टर के बेटे के अपहरण और हत्याकांड के मामले में उन्होंने आरोपी को पकड़कर बहुत कम समय में जेल भिजवाया था। कोतवाली इलाके में रहने वाले एक बोहरा व्यापारी के हत्याकांड को भी उन्होंने कुछ घंटों में सुलझाया था। राकेश गुप्ता तकनीक और नवाचार के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं। विभाग के लिए उनका मैनेजमेंट भी हमेशा चर्चा में रहता है।

Share:

Next Post

नीमचः शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक हमलावर की मौत

Mon Feb 5 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मप्र (Madhya Pradesh) के नीमच जिला मुख्यालय (Neemuch District Headquarters) पर दिन दहाड़े एक शराब कारोबारी (liquor dealer in broad daylight) पर जानलेवा हमला हो गया। यहां के प्रसिद्ध समाजसेवी और शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर कार सवार लोगों ने फायरिंग (People riding in the car opened fire) कर दी, जिसमें वे घायल […]