img-fluid

MP: गोवंश से भरा ट्रक पलटा, 15 पशुओं की दर्दनाक मौत

May 26, 2025

बैतूल। बैतूल जिला (Betul district) अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में अवैध रूप से गौवंश ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिससे 15 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार सुबह ग्राम मोरखा और नागद्वारी मंदिर के बीच स्थित पुलिया के पास सामने आई।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देश पर जिले में गोवंश तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बताया गया है कि ट्रक चालक पुलिस की सक्रिय चेकिंग से बचने के लिए मुख्य मार्ग छोड़कर ग्रामीण रास्ते से जा रहा था, तभी तेज रफ्तार के कारण वाहन असंतुलित होकर पलट गया।


सूचना मिलते ही बोरदेही पुलिस सुबह 7 बजे घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर MH 40 BL 0531 नंबर का आयशर ट्रक पलटा हुआ मिला, जिसमें कुल 25 मवेशी कसे हुए हालत में मौजूद थे। इनमें से 13 बछड़ों और 2 गायों की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि 8 बछड़े और 2 गायें घायल अवस्था में जीवित पाई गईं। मवेशियों के मुंह और पैर रस्सियों से बंधे हुए थे, जिससे उनकी तस्करी की पुष्टि होती है।

पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेजा और वहां उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में प्राथमिक इलाज कराया। बाद में जीवित मवेशियों को नागद्वारी गौशाला में शिफ्ट किया गया। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर विधिवत अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।

घटनास्थल से कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है, क्योंकि हाल ही में वहां से कई गौ-तस्कर पकड़े जा चुके हैं जो इसी मार्ग का उपयोग करते थे।

Share:

  • देश के कई राज्यों में फिर बढ़ने लगा है कोरोना का प्रकोप

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में (In many States of the Country) कोरोना का प्रकोप (The outbreak of Corona) फिर बढ़ने लगा है (Has started increasing again) । राजधानी दिल्ली में कोरोना के 104 मामले सक्रिय हैं। केरल में बीते 24 घंटों में 335 नए केस सामने आए हैं, जिससे वहां सक्रिय मामलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved