भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एल एण्ड टी की वजह से जल जीवन मिशन में पिछड़ेगा मप्र

  • मुख्यमंत्री ने कंपनी के अफसरों से कहा… काम की रफ्तार ढीली है तेजी लाओ

भोपाल। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में समूह जल योजनाओं पर काम कर रही लार्सन एंड टूब्रो (एल एण्ड टी)कंपनी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने काम की ढीली गति पर फटकार लगाई है। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कंपनी के अफसरों से वर्चुअली संवाद में कहा कि काम में तेजी लाई जाए। फिलहाल प्रगति ठीक नहीं है। लार्सन एंड टब्रो को मप्र सरकार की अेार से काम में सुधार और तेजी लाने के लिए बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन कंपनी की सेहत पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कंपनी को चेतावनी दी है। मुख्यमंत्री ने लार्सन एंड टूब्रो को समूह जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कंपनी के पदाधिकारी सुब्रमण्यम से वर्चुअली चर्चा करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर उन्हें कार्य के लिए दायित्व दिया गया है, वहाँ प्रगति अपेक्षानुसार नहीं है। जल प्रदाय योजनाओं के समय पर पूर्ण हो जाने से आमजन को पानी की कमी से होने वाले कष्ट समाप्त हो जाते हैं। यह राज्य सरकार की प्राथमिकता भी है। इसके अनुसार संचालित कार्यों को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करें। कम्पनी की ओर से जानकारी दी गई कि जल प्रदाय योजनाओं के कार्य में देर नहीं होगी। अमला बढ़ाकर और अन्य उपायों से योजनाओं के कार्य पूरे किए जाएंगे। विलंब के दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा रही है। अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में 116 समूह जल प्रदाय योजनाओं का लाभ 26 हजार 834 जल अभाव ग्रस्त स्थानों को प्राप्त होगा। वर्तमान में 25 योजनाओं का संचालन हो रहा है। कुल 33 योजनाएँ प्रगतिरत हैं। प्रदेश में समूह जल प्रदाय योजनाओं के करीब तीन चौथाई कार्य पूरे हो चुके हैं।



प्रदेश में 50 लाख एक हजार 772 नल कनेक्शन
मुख्यमंत्री ने बताया गया कि मिशन में प्रदेश में पचास लाख से अधिक नल कनेक्शन हो गए हैं। वर्तमान में इनकी संख्या 50 लाख एक हजार 772 हो गई है। प्रदेश में दो वर्ष पहले मिशन में प्रगति 17 लाख 50 हजार नल कनेक्शन थी, जो सिर्फ दो वर्ष की अवधि में बढ़ते हुए 50 लाख से ज्यादा हो गई है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की और जल जीवन मिशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बधाई दी।

मध्यप्रदेश करेगा प्रधानमंत्री का संकल्प पूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश सक्रिय है। मध्यप्रदेश आगे भी गतिशील रहेगा। घर-घर पीने का पानी पहुँचाने के लिए मिशन के प्रयास निरंतर चलेंगे। उन स्थानों तक मिशन पहुँचेगा जहाँ वर्तमान में आवास गृह से दूर जाकर पानी लाने का कार्य करना होता है। अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मलय श्रीवास्तव और प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को मिठाई भी खिलाई।

Share:

Next Post

इंजीनियरों का 'संगठित भ्रष्टाचार' देखना है तो ग्वालियर जाओ

Tue May 31 , 2022
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने अस्पताल को बनाया ‘चारागाह’ लोक निर्माण भवन से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टों पर मेहरबानी निलंबित इंजीनियर ने फोड़ा लेटर बम भोपाल। मध्यप्रदेश में संगठित भ्रष्टाचार का नमूना देखना है तो ग्वालियर में लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग द्वारा बनाए जा रहे 1000 बेड के अस्पताल की फाइलों को देख लीजिए। […]